• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • 8GB रैम, 64MP कैमरा, 30x जूम सपोर्ट के साथ आएगी Oppo F21s Pro स्‍मार्टफोन सीरीज! जानें लॉन्‍च डेट

8GB रैम, 64MP कैमरा, 30x जूम सपोर्ट के साथ आएगी Oppo F21s Pro स्‍मार्टफोन सीरीज! जानें लॉन्‍च डेट

एक रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन सीरीज में ‘वनीला ओपो F21s’ और ‘ओपो F21s प्रो’ शामिल हो सकते हैं। यह फोन कथित तौर पर 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा।

8GB रैम, 64MP कैमरा, 30x जूम सपोर्ट के साथ आएगी Oppo F21s Pro स्‍मार्टफोन सीरीज! जानें लॉन्‍च डेट

हाल ही में ओपो की वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज ने अपकमिंग सीरीज के कुछ प्रमुख स्‍पेसिफ‍िकेशंस को टीज किया था।

ख़ास बातें
  • अपकमिंग स्‍मार्टफोन सीरीज में Sony IMX709 सेल्फी कैमरा सेंसर होगा
  • इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर सेटअप मिलेगा
  • स्‍मार्टफोन में रियर पैनल पर ओपो ग्लो डिजाइन होने की पुष्टि की गई है
विज्ञापन
Oppo F21s Pro सीरीज भारत में 15 सितंबर को लॉन्च होगी। यह ऐलान करते हुए ओपो ने बताया है कि अपकमिंग सीरीज के कैमरा सेटअप में 30x जूम सपोर्ट होगा। हाल ही में इससे जुड़ा एक डे‍डिकेटेड लैंडिंग पेज लाइव हुआ है। इसमें ‘ओपो F21s प्रो' सीरीज के कुछ स्‍पेसिफ‍िकेशंस का खुलासा किया गया। इसके अलावा, एक रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन सीरीज में ‘वनीला ओपो F21s' और ‘ओपो F21s प्रो' शामिल हो सकते हैं। यह फोन कथित तौर पर 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा।

ओपो ने ट्विटर के जरिए कन्‍फर्म किया कि ‘ओपो F21s प्रो' सीरीज भारत में 15 सितंबर को डेब्यू करेगी। ओपो ने यह भी ऐलान किया कि अपकमिंग सीरीज के कैमरा सेटअप में 30x जूम सपोर्ट होगा। कंपनी ने पहले दावा किया था कि ‘ओपो F21s प्रो' सीरीज माइक्रोलेंस कैमरा को सपोर्ट करने वाला इस सेगमेंट में पहला फोन होगा।
 

बहरहाल इस हैंडसेट के लॉन्च से पहले टिप्सटर पारस गुगलानी (@PassionateGeekz) ने PriceBaba के साथ मिलकर दावा किया है कि Oppo F21s Pro सीरीज में ‘वनीला Oppo F21s' और ‘Oppo F21s Pro' स्‍मार्टफोन शामिल होंगे। कहा जाता है कि दोनों हैंडसेट में 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है। रिपोर्ट में एक कथित लाइव इमेज भी शेयर की गई है, जिससे पता चलता है कि आने वाला हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को सपोर्ट करेगा।

हाल ही में ओपो की वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज ने अपकमिंग सीरीज के कुछ प्रमुख स्‍पेसिफ‍िकेशंस को टीज किया था। इसके मुताबिक, अपकमिंग स्‍मार्टफोन सीरीज में Sony IMX709 सेल्फी कैमरा सेंसर होगा, जिसे डिस्प्ले के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर होल-पंच कटआउट के अंदर फ‍िट किया गया है। 

ओपो F21s प्रो सीरीज में एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर एआई कैमरा सेटअप होने की जानकारी टीज की गई है। सीरीज का सेकेंडरी कैमरा रिंग लाइट से घिरा होगा, जिसे कंपनी ने ऑर्बिट लाइट नाम दिया है। अपकमिंग ओपो स्‍मार्टफोन में रियर पैनल पर ओपो ग्लो डिजाइन होने की पुष्टि की गई है। ओपो का दावा है कि फोन की थिकनेस 7.66mm होगी।

लैंडिंग पेज पर बताया गया है कि Oppo F21s Pro सीरीज में लेफ्ट स्पाइन पर वॉल्यूम रॉकर और सिम ट्रे व राइट स्पाइन पर पावर बटन होगा। माइक्रोसाइट के मुताबिक, नीचे की तरफ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, एक माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल दिया जाएगा। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Honda के Activa e, QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रुकी मैन्युफैक्चरिंग, स्टॉक नहीं बिकना हो सकता है कारण 
  2. OnePlus Ace 6T लॉन्च से पहले डिजाइन हो गया लीक, 16GB रैम, पावरफुल चिपसेट से होगा लैस!
  3. Rs 1,999 में मिल रहे Rs 8 हजार के JBL हेडफोन! Amazon का सबसे धांसू ऑफर
  4. 8GB रैम, 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ POCO Pad X1 टैबलेट नवंबर में इस दिन होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
  5. Google ने पलट दिया गेम! अब Android से iPhone में चुटकी में शेयर कर सकेंगे फाइल
  6. 7000mAh बैटरी वाला सस्ता Oppo फोन जल्द हो सकता है लॉन्च!
  7. स्मार्टफोन साथ में लेकर सोते हैं? हो सकते हैं ये 5 बड़े नुकसान
  8. New Aadhaar App: अब आधार कॉपी देने का झंझट खत्म! नए ऐप में ऑफलाइन वैरिफिकेशन, फेस अनलॉक जैसे धांसू फीचर्स
  9. बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन खरीदते हुए ध्यान में रखें ये 10 बातें
  10. Royal Enfield ने भारत में पेश की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea S6
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »