Oppo F19 स्मार्टफोन को भारत में 6 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, जिसका ऐलान आज गुरुवार को कंपनी ने किया है। यह नया स्मार्टफोन Oppo F19 सीरीज़ के तीसरे स्मार्टफोन के तौर पर भारत में लॉन्च होगा, जिसमें पहले से ही Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ स्मार्टफोन पिछले महीने लॉन्च हो चुके हैं। ओप्पो एफ19 फोन को लेकर दावा किया गया है कि यह सबसे पतला फोन होगा और इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जबकि सेल्फी के लिए इसमें होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन दिया जा सकता है। भारत लॉन्च के अलावा, ओप्पो एफ19 फोन श्रीलंका में भी जल्द ही दस्तक दे सकता है। यह फोन Oppo Sri Lanka साइट पर स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट हो चुका है।
Oppo F19 India launch details
Oppo F19 Pro सीरीज़ की तरह ही
Oppo F19 फोन को भारत में वर्चुअली लॉन्च किया जाएगा, यह लॉन्च इवेंट कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। Amazon ने भी ओप्पो एफ19 फोन को वेबसाइट पर
लिस्ट किया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन अमेज़न पर खरीद के लिए उपलब्ध हो सकता है।
Oppo F19 specifications
Oppo ने फिलहाल भारत में ओप्पो एफ19 के सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है। अब-तक यह खुलासा हो सकता है कि भारतीय वेरिएंट फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले व 5,000 एमएएच बैटरी से लैस होगा। फोन में 33वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी, जिसको लेकर कहा गया है कि यह 72 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देगी। फोन को पांच मिनट चार्ज करके आप 5.55 घंटे तक की वॉयस कॉलिंग या दो घंटे यूट्यूब देख सकते हैं।
कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए
रेंडर में देखने को मिला था कि ओप्पो एफ19 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसके साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एलईडी फ्लैश मिल सकता है।
हालांकि, श्रीलंका की ओप्पो वेबसाइट पर इस फोन को सम्पूर्ण स्पेसिफिकेशन के साथ
लिस्ट किया है। संभावना है कि इसके कुछ स्पेसिफिकेशन भारतीय वेरिएंट से अलग होंगे। लिस्टिंग के अनुसार, डुअल-सिम (नैनो) ओप्पो एफ19 में 6.43-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20: 9 होगा। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 6 जीबी LPDDR4X रैम व Adreno 610 GPU मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें एफ/1.7 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, Oppo F19 में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।
ओप्पो एफ19 फोन श्रीलंका वेबसाइट पर 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ लिस्ट है, जो माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-एफ और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। फोन का डायमेंशन 160.3x73.8x7.95mm और भार 175 ग्राम होगा।