Oppo A53 को कथित तौर पर इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। फोन मौजूदा Oppo A52 स्मार्टफोन का अपग्रेड है और इंडोनेशिया में ए-सीरीज़ के लेटेस्ट सदस्य के रूप में एंट्री मार चुका है। ओप्पो ए53 को कंपनी ने 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ पेश किया है। फोन होल-पंच कटआउट वाली स्क्रीन के साथ आता है और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। Oppo A53 में क्वालकॉम का एंट्री-लेवल Snapdragon 460 प्रोसेसर दिया गया है। इसके बैक पर फिंगप्रिंट सेंसर सेट किया गया है।
Oppo A53 price
ओप्पो ए53 को इंडोनेशिया में IDR 2,499,000 (लगभग 12,700 रुपये) कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह केवल एक ही वेरिएंट में आता है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलती है। रंगों की बात करें तो Oppo ने इस फोन को इलेक्ट्रिक ब्लैक और फैंसी ब्लू रंग के विकल्पों में लॉन्च किया है। फिलहाल Oppo A53 के ग्लोबल लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की घोषणा नहीं की है।
Oppo A53 specifications
ओप्पो ए53 एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.2 पर काम करता है। इसमें 6.5-इंच का एचडी+ (1,600x720 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90 हर्ट्ज़स रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस आता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo A53 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दो 2-मेगापिक्सल के सेंसर मिलते हैं। फ्रंट में एक 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है, जो होल-पंच अटआउट के अंदर सेट है और एफ/2.0 अपर्चर से लैस आता है।
Oppo A53 में 64 जीबी स्टोरीज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन के बैक में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।