OnePlus Nord CE 5 फोन 7100mAh बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च! कंपनी Lite वेरिएंट को कर सकती है स्किप

माना जा रहा है OnePlus Nord CE 5 में 6.78-इंच का फ्लैट OLED पैनल मिलेगा, जिसमें full HD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Nord CE 5 की TDRA लिस्टिंग में इसे मॉडल नंबर CPH2719 के साथ देखा गया
  • स्मार्टफोन में 7,100mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है
  • इसमें OIS-सपोर्टेड 50-मेगापिक्सल Sony LYT-600 मेन रियर सेंसर मिल सकता है
OnePlus Nord CE 5 फोन 7100mAh बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च! कंपनी Lite वेरिएंट को कर सकती है स्किप

Photo Credit: OnePlus Nord CE 4 (ऊपर तस्वीर में) को पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था

OnePlus अपने मिड-रेंज सेगमेंट में अगला फोन Nord CE 5 जल्द लॉन्च कर सकता है। यूएई की TDRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर फोन को मॉडल नंबर CPH2719 के साथ लिस्ट किया गया है। भले ही इस लिस्टिंग में टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस का ज़िक्र नहीं किया गया है, लेकिन इससे इतना तो साफ हो गया है कि डिवाइस का लॉन्च अब दूर नहीं है। माना जा रहा है कि यह फोन अगले महीने (मई) में लॉन्च हो सकता है, क्योंकि इसका पिछला वर्जन OnePlus Nord CE 4 पिछले साल अप्रैल में आया था।

OnePlus Nord CE 5 की TDRA लिस्टिंग में इसे मॉडल नंबर CPH2719 के साथ देखा गया है। इस मॉडल नंबर को पहले से CE 5 के साथ जोड़ा जा रहा है। इस डिवाइस का कोडनेम होंडा है। लेटेस्ट लिस्टिंग (via xpertpick) स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं देती है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि इसके लॉन्च में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। स्मार्टफोन में 7,100mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। यह Nord CE 4 में दी गई 5,500mAh कैपेसिटी से काफी अधिक है।

कुछ लीक्स की बात करें, तो माना जा रहा है OnePlus Nord CE 5 में 6.78-इंच का फ्लैट OLED पैनल मिलेगा, जिसमें full HD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। इसके OIS-सपोर्टेड 50-मेगापिक्सल Sony LYT-600 मेन सेंसर और 8-मेगापिक्सल Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड लेंस से लैस होने की खबर है। फोन में 16-मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग शूटर मिल सकता है।

Nord CE 5 में UFS 3.1 स्टोरेज टाइप मिल सकता है, जो डाउनग्रेड किए बिना तेज डाटा एक्सेस को बनाए रखेगा। इसके अलावा, माना जा रहा है कि फोन की कीमत Nord CE 4 की 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत से थोड़ी अधिक हो सकती है।

OnePlus ने Nord CE 4 Lite को भी लॉन्च किया था, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि इस साल कंपनी Lite वेरिएंट के साथ नहीं जाना चाहती। टिप्सटर योगेश ब्राड का कहना है कि इस साल कंपनी Nord CE 5 Lite को स्किप कर सकती है। हालांकि इसका कारण नहीं बताया गया है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »