OnePlus Nord 5 होगा 7000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च! कीमत भी हुई लीक

OnePlus Nord 5 में 7,000mAh बैटरी मिल सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • OnePlus Nord 5 के स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया गया है
  • 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 1.5K फ्लैट OLED पैनल से लैस हो सकता है फोन
  • फोन में Dimensity 9400e चिपसेट होने की बात कही गई है
OnePlus Nord 5 होगा 7000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च! कीमत भी हुई लीक
OnePlus Nord 5 को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई है और कंपनी ने अभी इसपर अभी तक चुप्पी साधी हुई है। अब, एक टिप्सटर ने इसके स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ प्राइस को भी लीक किया है। बताया जा रहा है कि अपकमिंग Nord सीरीज फोन 7,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस होगा। लीक हुई कीमत को देखते हुए लगता है कि कंपनी इस Samsung, Motorola के साथ-साथ अपने सिस्टर ब्रांड के कई मिड-रेंज मॉडल्स से टक्कर देने के लिए मैदान में उतार रही है।

X पर एक यूजर Debayan Roy (@Gadgetsdata) ने OnePlus Nord 5 के स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया है। दावा किया गया है कि अपकमिंग OnePlus स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 1.5K फ्लैट OLED पैनल से लैस होगा। हालांकि, स्क्रीन साइज की जानकारी नहीं दी गई है। फोन में Dimensity 9400e चिपसेट होने की बात कही गई है।

OnePlus Nord 5 में 7,000mAh बैटरी मिल सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। लीक आगे बताता है कि इसमें 50-मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। मेन कैमरा OIS सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, फ्रंट में 16-मेगापिक्सल शूटर मिल सकता है।

फोन IR ब्लास्टर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्पीकर्स से लैस हो सकता है। इसमें ग्लास बैक और प्लास्टिक फ्रेम मिलने की बात कही गई है।

टिप्सटर का दावा है कि इसकी कीमत 30,000 रुपये के आसपास होगी। हालांकि, कॉन्फिगरेशन की जानकारी को पर्दे के पीछे रखा गया है। 

OnePlus Nord 5 के अलावा, पिछले कुछ दिनों से OnePlus Nord CE 5 भी लीक्स में बना हुआ है। हाल ही में इसे TDRA सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ था। माना जा रहा है कि स्मार्टफोन 7,100mAh की बड़ी बैटरी से लैस होगा, जो OnePlus Nord CE 4 की तुलना में काफी बड़ी क्षमता होगी।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »