OnePlus Ace 6T फोन 8000mAh बैटरी और 16GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

OnePlus Ace 6T चीन में लॉन्च हुआ जिसमें Snapdragon 8 Gen 5, 165Hz AMOLED डिस्प्ले, 8300mAh बैटरी, 100W चार्जिंग और नई Glacier कूलिंग टेक्नोलॉजी मिलती है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 3 दिसंबर 2025 19:31 IST
ख़ास बातें
  • Snapdragon 8 Gen 5 के साथ OnePlus Ace 6T लॉन्च
  • 6.83-inch 165Hz AMOLED डिस्प्ले और Glacier कूलिंग सिस्टम
  • 8300mAh बैटरी, 100W चार्जिंग और 50MP Sony IMX906 कैमरा

Photo Credit: OnePlus

OnePlus ने चीन में अपनी Ace सीरीज का नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 6T लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें 6.83-inch का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 60/90/120/144/165Hz तक की इंटेलिजेंट रिफ्रेश रेट स्विचिंग सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में Bright Eye Protection टेक्नोलॉजी और “Little Gold Label” आई-प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन शामिल है। फोन Snapdragon 8 Gen 5 SoC से लैस है। इसके साथ 16GB तक LPDDR5X RAM, नया सेल्फ-डेवपलप्ड Gaming Network Chip G2 और 3200Hz टच सैंपलिंग वाला टच चिप भी दिया गया है।

कीमत की बात करें तो OnePlus Ace 6T की शुरुआती कीमत 2599 युआन (लगभग 33,150 रुपये) रखी गई है। यह 12GB+256GB, 16GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB स्टोरेज ऑप्शंस में भी उपलब्ध है। कलर ऑप्शंस में Phantom Green और Flash Black शामिल है, जो सिल्क फिनिश के साथ आते हैं, जबकि एक Electric Purple वेरिएंट भी है, जो फाइबरग्लास से बना है।

इसके अलावा, कंपनी ने Genshin Impact Kamisato Ayaka Limited Edition भी पेश किया है, जिसकी कीमत 3699 युआन (लगभग 47,180 रुपये) है। इस लिमिटेड एडिशन में Snowy Blue कलर मिलता है और फोन स्पेशल गिफ्ट बॉक्स में आता है। OnePlus Ace 6T की पहली सेल चीन में 5 दिसंबर से शुरू होगी और इसमें 200 युआन का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

OnePlus Ace 6T की ग्लोबल लॉन्च डेट 17 दिसंबर तय की गई है और भारत में यह OnePlus 15R नाम से आएगा। कुछ हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरनेशनल मॉडल में कैमरा स्पेसिफिकेशंस थोड़े अलग हो सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो OnePlus Ace 6T में 6.83-इंच 1.5K (2800×1272 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले है, जो 60/90/120/144/165Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट में स्विच सपोर्ट करता है। पैनल 3840Hz PWM डिमिंग + DC डिमिंग और OPPO Crystal Shield ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। 

OnePlus Ace 6T में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट है, जिसके साथ 16GB तक RAM और Glacier VC सिस्टम को जोड़ा गया है। OnePlus का कहना है कि फोन में गेमिंग के लिए 165fps तक का नेटिव सपोर्ट है, जिसमें Delta Force, Crossfire, Dark Zone और Call of Duty जैसे टाइटल शामिल हैं। Honor of Kings के लिए 144fps सपोर्ट भी मिलता है।

रियर में डुअल कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें 50MP (1/1.56″) Sony IMX906 सेंसर f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके साथ एक 8MP अल्ट्रावाइड लेंस जोड़ा गया है, जो f/2.2 अपर्चर से लैस है। फ्रंट में 16MP शूटर शामिल है। 

फोन को IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग मिली है और साथ ही Rain Touch 2.0 टेक शामिल किया गया है। इसमें 8300mAh Glacier Battery है, जो 100W Super Flash Charge सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि ये 1% से 50% चार्ज सिर्फ 23 मिनट में हो सकती है। 55W PPS, बायपास पावर और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है।

OnePlus Ace 6T में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड, स्टीरियो स्पीकर्स, Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0 और USB Type-C पोर्ट मिलता है। यह Android 16-बेस्ड ColorOS 16 पर चलता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. दिल्ली में यहां बन रहे थे नकली Samsung Galaxy फोन, पुलिस ने किया पर्दाफाश, जानें सबकुछ
  2. WhatsApp ने एक महीने में 98 लाख भारतीय अकाउंट किए बैन, आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां
#ताज़ा ख़बरें
  1. Google का AI हुआ 50% सस्ता, 2026 से पहले Google AI Pro पर तगड़ा ऑफर, जानें
  2. Realme Pad 3 का इंडिया लॉन्च कंफर्म: 12,200mAh बैटरी, 11.6 इंच डिस्प्ले समेत स्पेक्स पहले ही हुए लीक
  3. Ai+ ने पेश किए NovaPods ईयरबड्स, हर यूजर्स को मिलेगा अलग अनुभव
  4. दिल्ली में यहां बन रहे थे नकली Samsung Galaxy फोन, पुलिस ने किया पर्दाफाश, जानें सबकुछ
  5. 1 साल में 25 हजार करोड़ की चोरी! 2025 में Crypto हैक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड
  6. WhatsApp ने एक महीने में 98 लाख भारतीय अकाउंट किए बैन, आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां
  7. HMD Pulse 2 के नाम से आ रहा है 'बजट' स्मार्टफोन, इसमें मिलेंगे 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा जैसे फीचर्स!
  8. क्या आपको पता है आपकी फोटो में जाता है लोकेशन डाटा? अभी हटाएं ऐसे
  9. iPhone 16e की अचानक गिरी कीमत, दिसंबर में यहां से खरीदें अब तक का सबसे सस्ता
  10. भारत में IT हायरिंग 16 प्रतिशत बढ़ी, AI स्किल्स की ज्यादा डिमांड
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.