OnePlus इस महीने के अंत में अपने नए और लेटेस्ट प्रोडक्ट को लेकर कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है। कहा जा रहा है कि कंपनी OnePlus TV के साथ OnePlus 7T Pro और OnePlus 7T स्मार्टफोन को लेकर घोषणा कर सकती है। हाल ही में वनप्लस 7टी प्रोटेक्टिव केस का रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) लीक हो गया है। रेंडर के लीक होने से डिजाइन के बारे में पता चलता है। तस्वीर को देखकर इस बात का पता चला है कि OnePlus 7T के पिछले हिस्से में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को जगह मिली है।
स्लैशलीक पर एक नए पोस्ट में
वनप्लस 7टी के नए प्रोटेक्टिव केस के डिजिटल रेंडर को दर्शाया गया है। फोन के बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में
तीन रियर कैमरे नजर आ रहे हैं। कैमरा सेंसर के ठीक नीचे फ्लैश लाइट को जगह मिली है। याद करा दें कि कंपनी के मौजूदा वनप्लस 7 में पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे थे और अब कंपनी के नए वनप्लस 7टी स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरों दिए जा सकते हैं, साथ ही फोन में बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं।
कंपनी के मौजूदा OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है तो ऐसे में हो सकता है कि OnePlus 7T Pro को भी समान कैमरा मॉड्यूल के साथ उतारा जाए। लीक से इस बात का भी संकेत मिल रहा है कि फोन के फ्रंट पैनल पर सेल्फी कैमरा के लिए नॉच है। कैमरा के अलावा OnePlus 7T में अन्य अपग्रेड भी देखने को मिल सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।