हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस ने सोमवार को न्यूयॉर्क में आयोजित इवेंट के दौरान OnePlus 6T को लॉन्च किया है। आज वनप्लस 6टी को भारत में लॉन्च किया जाना है। भारत में
OnePlus 6T की बिक्री 1 नवंबर से ई-कॉमर्स साइट Amazon पर शुरू होगी। वनप्लस 6टी में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर रहेगा। फोन में जान फूंकने के लिए 3,700एमएएच की बैटरी दी गई है। अमेजन ने वनप्लस 6टी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए लॉन्च ऑफर्स की घोषणा कर दी है। Reliance Jio की तरफ से 5,400 रुपये का कैशबैक, आईसीआईसीआई और सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट, Amazon Pay से भुगतान पर 1,000 रुपये कैशबैक, फ्री डेमेज प्रोटेक्शन और बिना ब्याज वाली ईएमआई ऑफर्स मिलेंगे।
आइए सबसे पहले बात करते हैं जियो ऑफर की। जियो यूजर को 5,400 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक वाउचर के रूप में दिया जाएगा। MyJio ऐप में यूजर को 150 रुपये के 36 वाउचर मिलेंगे। 299 रुपये का पहला रीचार्ज कराने पर वाउचर आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वाउचर का इस्तेमाल केवल 299 रुपये के रीचार्ज पर किया जा सकेगा। ICICI बैंक क्रेडिट एवं डेबिट और सिटी क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। Kotak 811 अकाउंट खोलने पर 2,000 रुपये का एक्सीडेंटल और लिक्विड डेमेज प्रोटेक्शन मिलेगा। 1 नवंबर से 5 नवंबर तक अमेजन पे से भुगतान पर 1,000 रुपये का कैशबैक। 299 रुपये वाला प्लान 3 जीबी डेटा प्रति दिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसका मतलब कुल 36 रीचार्ज पर 3 टीबी 4 जी डेटा मिलेगा।
अब बात प्री-बुकिंग ऑफर की। OnePlus 6T की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 6 नवंबर तक आपके अमेजन पे अकाउंट में 500 रुपये का कैशबैक आ जाएगा। वनप्लस टाइप-सी बुलेट इयरफोन की खरीद के लिए 15 नवंबर तक आपको कूपन कोड मेल द्वारा भेज दिया जाएगा। बता दें कि ईयरफोन की कीमत 1,490 रुपये है। कूपन कोड का इस्तेमाल करने पर आपको शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।