OnePlus के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हाल ही में एक प्रोटोटाइप के डेवलपमेंट की खबर समाने आई थी, जो Snapdragon 8 Elite 2 (SM8850) प्रोसेसर से लैस होगा और अब, लेटेस्ट लीक से इसके डिस्प्ले डिटेल्स सामने आए हैं। बता दें कि अभी तक OnePlus की ओर से अपकमिंग फ्लैगशिप का नाम कन्फर्म नहीं हुआ है, लेकिन चलती आ रही सीरीज को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह OnePlus 15 होगा।
चाइना के पॉपुलर टिप्सटर Digital Chat Station ने वीबो पर एक
पोस्ट पर एक डिवाइस को लेकर कुछ जानकारी दी है। पोस्ट से इशारा मिलता है कि यह अपकमिंग OnePlus फ्लैगशिप होगा, संभवत: OnePlus 15 मॉडल। इस डिवाइस में 6.78 इंच का फ्लैट LTPO डिस्प्ले होने की बात कही गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1.5K होगा।
खास बात ये है कि
OnePlus 13 के कर्व्ड 2K स्क्रीन से हटाकर कंपनी इस बार फ्लैट स्क्रीन पर फोकस कर रही है। स्क्रीन के कॉर्नर्स बड़े रेडियस के होंगे, यानी जो शेप पहले iPhone मॉडल्स में देखने को मिलती थी, कुछ वैसा फील इस बार OnePlus भी देने की सोच रहा है।
एक और इंटरेस्टिंग बात ये है कि इसमें LIPO पैकेजिंग टेक्नोलॉजी यूज की जा सकती है, जिसकी मदद से
OnePlus डिवाइस के बेजल्स काफी पतले हो सकते हैं और स्क्रीन का फ्रंट लुक एकदम सिंमेट्रिकल और क्लीन लगेगा। OnePlus यहां एक बार फिर डिजाइन को लेकर एक्सपेरिमेंट करने के मूड में दिख रहा है और यह मूव शायद iPhone यूजर्स को भी अट्रैक्ट करे।
कैमरा सेटअप को लेकर भी लीक्स ने काफी दिलचस्प चीजें बताई हैं। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, लेकिन इससे भी बड़ी बात ये है कि कंपनी इसमें 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी दे सकती है। यानी जूम गेम इस बार काफी तगड़ा रहने वाला है।
अभी यह डिवाइस इंटरनल टेस्टिंग स्टेज में बताया जा रहा है, तो फिलहाल कुछ फाइनल नहीं कहा जा सकता। लेकिन अगर ये लीक्स सही हैं, तो OnePlus 15 पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम, मिनिमल और परफॉर्मेंस-पैक्ड दिखने वाला है। लॉन्च भले अभी दूर हो, लेकिन हलचल शुरू हो चुकी है।