OnePlus ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप किलर फोन OnePlus 13RR लॉन्च किया है। फोन आकर्षक स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है। इसके लॉन्च के बाद फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन्स के सेग्मेंट मुकाबला और भी कड़ा हो गया है। ऐसा ही एक फोन मार्केट में और भी मौजूद है जो कि iQOO Neo9 Pro है। यह फोन भी लगभग समान स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है। आइए जानते हैं दोनों स्मार्टफोन्स में से कौन सा है बेहतर।
OnePlus 13R vs iQOO Neo9 Pro: DisplayOnePlus 13R में 6.78 इंच का 120Hz ProXDR AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें LTPO 4.1 तकनीक दी गई है। फोन में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। सेफ्टी के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 7i का इस्तेमाल किया गया है। यह ग्लास सेफ्टी फोन के रियर, और फ्रंट दोनों ही तरफ मौजूद है।
iQOO Neo9 Pro में 6.78 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। लेकिन कुछ गेम्स के लिए फोन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।
OnePlus 13R vs iQOO Neo9 Pro: CameraOnePlus 13R में 50MP Sony LYT-700 मेन कैमरा है, साथ में 50MP 2x Samsung JN5 टेलीफोटो लेंस है। और 8MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है। फ्रंट में फोन 16MP कैमरा के साथ आता है।
iQOO Neo9 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। यह 50MP Sony IMX 920 मेन शूटर के साथ आता है। जिसमें साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Performance and batteryiQOO Neo9 Pro में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 2 चिपसेट मिलता है जो कि एक पावरफुल प्रोसेसर माना जाता है। वहीं, हालिया लॉन्च हुए OnePlus 13RR में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC है।
OnePlus 13R में 6,000mAh की बैटरी लगी है। यह एक दिन से ज्यादा समय तक चलने का दावा करता है। फोन में 80W सुपरफास्ट चार्जिंग आती है। लेकिन यहां पर वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं दिया गया है। वहीं, iQOO फोन में 5160mAh की बैटरी मिलती है। यह 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
OnePlus 13R vs iQOO Neo9 Pro: Price
OnePlus 13R फोन भारत में 8जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज के लिए 30,999 रुपये से शुरू होता है। वहीं, iQOO Neo9 Pro भी इसी कीमत से शुरू होता है। बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। iQOO फोन में कम बैटरी क्षमता है लेकिन ज्यादा फास्ट चार्जिंग मिलती है। OnePlus 13R में ज्यादा पावरफुल चिपसेट मिल जाता है।