पहले
आईं ख़बरों के मुताबिक, वनप्लस ने मंगलवार को भारत में 1,000 दिन पूरे करने पर तीन दिन की सेल शुरू कर दी। तीन दिन तक चलने वाली OnePlus 1,000 Days sale गुरुवार, 7 सितंबर को खत्म होगी। इस सेल में वनप्लस 3टी और
वनप्लस 5 स्मार्टफोन पर छूट व डील मिल रही है। ये ऑफर सिर्फ अमेज़न इंडिया पर ही उपलब्ध हैं।
सेल के दौरान,
वनप्लस 3टी 64 जीबी स्मार्टफोन को 4,000 रुपये की छूट के साथ 25,999 रुपये की कीमत में
उपलब्ध कराया गया है। अभी यह स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया से इस कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, यूज़र एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट भी पा सकते हैं। वहीं पुराने फोन को बदलने पर 2,000 की छूट का ऑफर भी है। यह कैशबैक व एक्सचेंज ऑफर वनप्लस 5 और वनप्लस 3टी स्मार्टफोन दोनों पर मिलेंगे। कंपनी दोनों स्मार्टफोन पर 12 महीने के लिए ज़ीरो कॉस्ट ईएमआई भी ऑफर कर रही है।
वनप्लस 5 स्मार्टफोन पर जहां कोई छूट नहीं दी गई है, वहीं 100 भाग्यशाली ग्राहक क्लियरट्रिप का 25,000 रुपये तक का घरेलू फ्लाइट वाउचर जीत सकते हैं। इस ऑफर के बारे में सभी
नियम व शर्तें आप यहां पढ़ सकते हैं। इसके अलावा,
वनप्लस 5 खरीदारों को 500 रुपये तक की कीमत के किंडल ईबुक्स प्रमोशन क्रेडिट, वोडाफोन यूज़र के लिए 75 जीबी मुफ्त डेटा और तीन महीने के लिए वोडाफोन प्ले, प्राइम वीडियो ऐप स्ट्रीम करने पर 250 रुपये का अममेज़न पे बैलेंस और Servify का 12 महीने का डैमेज इंश्योरेंस मिलता है। 1,000 डेज़ सेल का आयोजन सिर्फ
अमेज़न इंडिया पर किया गया है और इस तरह के कोई ऑफर को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट नहीं किया गया है।
जैसा कि हमने बताया कि, वनप्लस ने भारत में दिसंबर 2014 में कदम रखा था और सबसे पहले 21,999 रुपये में
वनप्लस वन स्मार्टफोन लॉन्च किया था। उस समय, वनप्लस ने इनवाइट-ओनली मॉडल के जरिए स्मार्टफोन की बिक्री की थी। लेकिन अब इनवाइट सिस्टम खत्म हो गया है और लेटेस्ट स्मार्टफोन अमेज़न पर ओपन सेल, ऑनलाइन स्टोर और कंपनी के एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस स्टोर के जरिए उपलब्ध हैं।