एमडब्ल्यूसी 2016 में ओबी वर्ल्डफोन ने अपना नया स्मार्टफोन एमवी1 लॉन्च किया। यह स्मार्टफोन भी ओबी वर्ल्डफोन
एसएफ1 की तरह ही बजट स्मार्टफोन है। ट्रेड शो में हमें इस स्मार्टफोन की पहली झलक देखने को मिली, आप भी देखें ओबी वर्ल्डफोन एमवी1 की पहली झलक।
ओबी वर्ल्डफोन ऐप्पल के पूर्व सीईओ जॉन स्कली की कंपनी है। कंपनी के मुताबिक एमवी1 के जरिये उनका लक्ष्य एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और यूरोप जैसे बाजारों के 'युवा प्रोफेशनल' हैं।
एमवी1 स्मार्टफोन की कीमत लगभग 10 हजार रुपये (149 डॉलर) है। यह स्मार्टफोन 2 जीबी और 1 जीबी रैम के दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। दोनों ही वेरिएंट में 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। एक जीबी रैम वेरिएंट की कीमत लगभग 9500 रुपये (139 डॉलर) है।
ओबी वर्ल्डफोन एमवी1 फिलहाल एशिया और अफ्रीका में ही मिलेगा जबकि लैटिन अमेरिका और यूरोप जैसे बाजारों में यह मार्च में लॉन्च होगा। कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन एमवी1 को ऑनलाइन और रिटेल स्टोर के जरिये बेचा जाएगा।
एमवी1 एंड्रॉयड लीलॉपॉप 5.1 और सायनोजेन ओएस 12.1.1 वेरिएंट में मिलेगा। सायनोजेन ऑपरेटिंग सिस्टम वाले एडिशन में यूजर आइकन और थीम को अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर पाएंगे। इस स्मार्टफोन में ट्रूकॉलर और लाइवडिस्प्ले जैसे फीचर भी मौजूद हैं जिससे लाइट आधारित यूजर स्क्रीन को एडजस्ट किया जा सकता है।
ओबी वर्ल्डफोन एमवी1 में (720x1280 पिक्सल) का पांच इंच का एचडी डिस्प्ले है जिसकी डेनसिटी 294पीपीआई है। स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है। फोन में एड्रेनो 304 जीपीयू से लैस 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर है। एलईडी फ्लैश और एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है जबकि दो मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 4 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
डुअल सिम ओबी वर्ल्डफोन एमवी1 एक माइक्रो और एक नैनौ सिम सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस/ए जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर हैं। फोन का डाइमेंशन 145.6x72.6x8.95 मिलीमीटर और वजन 149 ग्राम है।