न्याय सेतू (Nyaya Setu) चैटबॉट को अब सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर पेश कर दिया है।
न्याय सेतु चैटबॉट WhatsApp पर उपलब्ध हो गया है।
Photo Credit: Unsplash/Tingey Injury Law Firm
भारत सरकार ने नए साल के मौके पर न्याय सेतू (Nyaya Setu) चैटबॉट को अब सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर पेश कर दिया है। विधि एवं न्याय मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की। न्याय सेतु एक एआई चैटबॉट है, जो नागरिकों को मुफ्त में कानूनी सहायता प्रदान करता है। यह स्मार्ट प्लेटफॉर्म कानूनी सलाह के लिए आपको सीधे वकीलों से भी कनेक्ट करता है, जिससे हर नागरिक को समय पर सही गाइडेंस मिल पाए। आइए न्याय सेतू के बारे में विस्तार से जानते हैं।
विधि एवं न्याय मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि अब कानूनी सहायता सिर्फ एक मैसेज की दूरी पर है! न्याय सेतु न्याय में आसानी को सीधे आपके WhatsApp पर लेकर आता है। नागरिकों को कानूनी सलाह और जानकारी पाने के लिए एक इंटीग्रेटेड इंटरफेस तक पहुंचने के लिए सिर्फ अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करना है। इस स्मार्ट नेविगेशन से सुनिश्चित होता है कि हर नागरिक के लिए प्रोफेशनल कानूनी सहायता हमेशा आसान हो।
न्याय सेतु एक डिजिटल पहल है, जिसे भारत सरकार द्वारा अगस्त 2024 में शुरू किया गया था। सरकार इसके जरिए कानूनी सहायता को आम नागरिकों तक आसानी से पहुंचाना चाहती है। इस सुविधा के जरिए नागरिकों को जटिल नौकरशाही प्रक्रियाओं में उलझने की जरूरत नहीं पड़ती है। WhatsApp के साथ डायरेक्ट इंटीग्रेशन से नागरिकों के लिए इस प्लेटफॉर्म से कानूनी सहायता पाना और भी आसान हुआ है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी