Nothing ने ऑपरेटिंग सिस्टम के भविष्य में लगाई छलांग, अगले साल लॉन्च होंगे पहले 'AI-नेटिव डिवाइसेज'

Nothing ने 200 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल कर अपने अगले बड़े प्लान का खुलासा किया है। कंपनी अब AI-native OS और डिवाइसेज बनाने पर फोकस करेगी, जो हर यूजर के लिए पर्सनलाइज्ड होंगे।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 17 सितंबर 2025 12:33 IST
ख़ास बातें
  • Nothing ने 200 मिलियन डॉलर जुटाए, वैल्यूएशन 1.3B डॉलर पर पहुंची
  • AI-native OS और डिवाइसेज हैं कंपनी का नया विजन
  • शुरुआती AI-native डिवाइसेज अगले साल लॉन्च होंगे

Nothing ने 200 मिलियन डॉलर जुटाए, वैल्यूएशन 1.3 बिलियन डॉलर पर पहुंची

स्मार्टफोन ब्रांड Nothing ने सीरीज C राउंड में 200 मिलियन डॉलर (1,755 करोड़ रुपये) की फंडिंग हासिल की है, जिससे कंपनी की वैल्यूएशन 1.3 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है। लेकिन इस बार चर्चा सिर्फ पैसों की नहीं है, बल्कि कंपनी की अगली बड़ी प्लानिंग की है। Nothing ने साफ किया है कि अब उसका फोकस सिर्फ स्मार्टफोन्स तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि एक ऐसे AI-native प्लेटफॉर्म पर होगा जिसमें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मिलकर एक सिंगल इंटेलिजेंट सिस्टम तैयार करेंगे।

Nothing ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि पिछले 18 सालों में स्मार्टफोन दुनिया का सबसे पर्सनल कंप्यूटिंग टूल बन चुका है, लेकिन AI के आने के बावजूद स्मार्टफोन एक्सपीरियंस में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया। अब Nothing का कहना है कि भविष्य में ऑपरेटिंग सिस्टम पूरी तरह बदल जाएगा। नया AI OS हर यूजर को डीप लेवल पर समझेगा और इंटरफेस खुद-ब-खुद उनकी जरूरतों के हिसाब से एडजस्ट होगा। यह सिस्टम नॉन-एसेंशियल टास्क्स खुद हैंडल करेगा और सिर्फ जरूरी चीजों पर यूजर का फोकस रहने देगा।

Nothing का विजन है कि आने वाले समय में “वन-साइज-फिट्स-ऑल” ऑपरेटिंग सिस्टम की जगह “वन बिलियन डिफरेंट OS फॉर वन बिलियन पीपल” होगा। मतलब हर यूजर के लिए उनका अपना पर्सनलाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम। यह OS सिर्फ स्मार्टफोन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ऑडियो प्रोडक्ट्स, स्मार्टवॉच, स्मार्टग्लासेस, रोबोट्स और यहां तक कि EVs तक में एक्सटेंड होगा।

कंपनी का मानना है कि स्मार्टफोन फिलहाल सबसे बड़ा कंज्यूमर डिवाइस बना रहेगा, लेकिन बहुत जल्द एक नई कैटेगरी सामने आएगी - AI-native डिवाइसेज। ये डिवाइसेज हर वक्त यूजर के पास मौजूद होंगी और उसी समय मददगार साबित होंगी जब जरूरत हो। इन्हें यूजर की कॉन्टेक्स्टुअल जानकारी समझने और उसी के हिसाब से इंटरफेस जनरेट करने के लिए डिजाइन किया जाएगा। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि Nothing OS की तरह Nothing का ऑपरेटिंग सिस्टम Android पर आधारित होगा या नहीं।

Nothing का कहना है कि उसने इस विजन पर काम शुरू कर दिया है और अगले साल अपने पहली AI-native डिवाइसेज लॉन्च करने की तैयारी में है।

कंपनी का दावा है कि अब उसके पास ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर है जो किसी भी कंज्यूमर हार्डवेयर प्रोडक्ट को महीनों के अंदर लॉन्च कर सकता है, और ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन व सर्विस नेटवर्क उसे स्केल करने में मदद करता है। इस कॉम्बिनेशन के साथ AI और हार्डवेयर का इंटिग्रेशन बाकी कंपनियों के लिए कॉपी करना आसान नहीं होगा।

इस पूरे विजन को साकार करने के लिए Nothing ने अभी 200 मिलियन डॉलर की नई फंडिंग जुटाई है, जिसे Tiger Global ने लीड किया। इसमें GV, Highland Europe, EQT, Latitude, I2BF, Tapestry, Nikhil Kamath और Qualcomm Ventures जैसे इन्वेस्टर्स भी शामिल हैं। कंपनी ने साथ ही अपने अगले कम्युनिटी राउंड का संकेत भी दिया है, जिसमें सपोर्टर्स को फिर से कंपनी की जर्नी का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Nothing, Nothing AI Native Devices, Nothing OS
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo X300 सीरीज का आज ग्लोबल लॉन्च, 16GB रैम, 50MP मेन कैमरा से होगी लैस! जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के नए MacBook और iPads में मिल सकती है OLED स्क्रीन
  2. iQOO Neo 11: गेमर्स के लिए आया मिड-रेंज फोन, इसमें है 7500mAh बैटरी और कूलिंग सिस्टम, जानें कीमत
  3. Huawei Mate X7 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 7.95 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले 
  4. Smartphone Blast: हाथ में फट गया Samsung का ये नया फ्लैगशिप फोन! फिर उठे सेफ्टी पर सवाल
  5. बैंक के Wi-Fi का नाम अचानक हुआ 'Pak Zindabad', मच गया हड़कंप!
  6. इतना छोटा, लेकिन है पावरहाउस! Asus के नए Mini Gaming PC का कॉन्फिगरेशन जानकर रह जाओगे दंग
  7. BSNL को मिले Bharti Airtel से ज्यादा नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स
  8. IND vs AUS Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच LIVE ऐसे देखें बिल्कुल फ्री!
  9. मुनाफा बढ़ने के बाद भी इस बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ने नौकरी से निकाल दिए 200 से ज्यादा कर्मचारी
  10. प्रदूषण से परेशान? Rs 20 हजार से सस्ते मिल रहे ये एयर प्यूरिफायर, खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.