स्मार्टफोन ब्रैंड नथिंग (Nothing) को आए डेढ़ साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। कंपनी ने पिछले साल
Nothing Phone 1 को लॉन्च करके सुर्खियां बटोरी थी। फोन के डिजाइन ने यूजर्स को प्रभावित किया था। कुछ महीने पहले कंपनी
Nothing Phone 2 भी ले आई, जो बहुत ज्यादा सुर्खियों में नहीं है। फेस्टिव सेल में भी इस फोन की चर्चा सुनाई नहीं दी। कहा जा रहा है कि अब कंपनी एक तीसरे फोन की तैयारी में है और इसका नाम Nothing Phone 2a हो सकता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @saaanjjjuuu नाम के यूजर ने यह दावा किया है। उनका कहना है कि कंपनी मॉडल नंबर AIN142 वाले हैंडसेट पर काम कर रही है। कहा जा रहा है कि यह डिवाइस नथिंग फोन 2ए के नाम से रिलीज की जाएगी।
यूजर ने प्रोडक्ट के कुछ स्पेक्स भी शेयर किए हैं। बताया है कि अपकमिंग फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल होगा, जिसके अंदर सेल्फी कैमरा फिट किया जाएगा। यूजर ने फोन की रियर इमेज की झलक भी दिखाई है। इससे पता चलता है कि यह डिवाइस भी 'ग्लिफ इंटरफेस' एलईडी लाइट्स के साथ आएगी।
हालांकि इस यूजर के बारे में हमने पहले नहीं सुना। इनके लीक पर भी पहली दफा ही नजर पड़ी है। ऐसे में जानकारी कितनी विश्वसनीय है, इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती। नथिंग फोन 1 और नथिंग फोन 2 बनाने वाली कंपनी ईयरबड्स भी लॉन्च करती आई है। उन्हें भी नथिंग ईयर 1 Nothing Ear (1) और Nothing Ear (2) के नाम से लाया गया था। कहा जाता है कि अब नथिंग ईयर (3) पर काम चल रहा है।
याद रहे कि नथिंग को कार्ल पेई ने शुरू किया है। उन्हें दुनिया वनप्लस के को-फाउंडर के रूप में भी पहचानती है। अगर Nothing Phone 2a के आने की जानकारी कन्फर्म होती है, तो बाकी डिटेल्स भी हम आपसे जरूर शेयर करेंगे।