Nokia भारत में 11 सितंबर को
Nokia G42 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यह स्मार्टफोन इस साल जून में ग्लोबल मार्केट्स में
लॉन्च किया गया था। ऐसी उम्मीद है कि भारतीय वेरिएंट भी इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा। नोकिया ने फिलहाल नोकिया जी42 की कीमत का खुलासा कर दिया है। यहां हम आपको अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
भारत में Nokia G42 की कीमत
Nokia ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोल आयोजित किया था जिसमें यूजर्स से Nokia G42 की कीमत का अनुमान लगाने के लिए कहा गया। यूजर्स को दो ऑप्शन 16,xxx रुपये और 18,xxx रुपये में से वोट करना था। इससे पता चलता है कि आगामी स्मार्टफोन की कीमत 18,000 रुपये से कम हो सकती है। पोल के अनुसार, अधिकतर यूजर्स ने पहले ऑप्शन के लिए वोट किया जो कि दूसरे ऑप्शन से बड़े अंतर से आगे है।
Nokia G42 के स्पेसिफिकेशंस
Nokia G42 ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। प्रोसेसर की बात करें तो Nokia G42 में 5G सपोर्ट के साथ Snapdragon 480 प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है। स्टोरेज के मामले में इस फोन में 4GB और 6GB रैम का ऑप्शन होगा, जिसे वर्चुअल रैम के जरिए 11GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं इस फोन में 128GB स्टोरेज दी जाएगी।
यह OZO-बेस्ड लाउडस्पीकर से लैस होगा। डिजाइन की बात करें तो स्मार्टफोन में पिल शेप वाला कैमरा मॉड्यूल और पावर बटन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। आगामी स्मार्टफोन 2 साल के ओएस अपडेट और 2 साल के सिक्योरिटी पैच का सपोर्ट करेगा। Nokia G42 में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह स्मार्टफोन पर्पल और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।