मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 के मौके पर बार्सिलोना में नोकिया ने तीन नए फोन नोकिया 3, नोकिया 5 और
नोकिया 3310 को लॉन्च किए। इसके अलावा नोकिया 6 को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध करा दिया गया। नोकिया 3310 को छोड़ दिया जाए तो बाकी तीनों नोकिया स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड नूगा पर चलेंगे। अगर आप यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा वेरिएंट खरीदा जाए तो हम आपकी इस मुश्किल को दूर करते हैं। हम आपको बताएंगे इन तीन नोकिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कौन सा आपके लिए पूरी तरह से फिट बैठता है।
नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 की कीमत में तुलना
नोकिया 3 की कीमत 139 यूरो (करीब 9,800 रुपये) है, जबकि
नोकिया 5 को 189 यूरो (करीब 13,500 रुपये) में बेचा जाएगा। वहीं, नोकिया 6 को ग्लोबल मार्केट में 229 यूरो (करीब 16,000 रुपये) में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, आर्टे ब्लैक लिमिटेड एडिशन वेरिएंट, जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है, 299 यूरो (करीब 21,000 रुपये) में बेचा जाएगा।
(जानें:
नोकिया 5 बनाम नोकिया 3 बनाम नोकिया 6)
तीनों नोकिया फोन भारत में 2017 की दूसरी तिमाही में लॉन्च होंगे। उम्मीद है कि इन फ़ीचर के ज़रिए आप जान जाएंगे कि कौन सा फोन आपकी ज़रूरतों में फिट बैठता है।
नोकिया 3, नोकिया 5 व नोकिया 6 के स्पेसिफिकेशननोकिया 3 और
नोकिया 6 स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलते हैं। नोकिया 5 एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा। डिस्प्ले की बात करें तो नोकिया 3 और नोकिया 5 में क्रमशः 5 इंच और 5.2 इंच के एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले हैं। दूसरी तरफ, नोकिया 6 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है।
प्रोसेसर की बात करें तो नोकिया 3 में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक 6737 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। दूसरी तरफ, नोकिया 5 और नोकिया 6 हैंडसेट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ आते हैं। दोनों ही हैंडसेट में 2 जीबी रैम हैं। नोकिया 3 और नोकिया 5 की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पडऩे पर आप 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। नोकिया 6 हैंडसेट 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा और इसमें 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है।
कैमरे की बात करें तो तीनों ही फोन में 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे हैं। नोकिया 3 का रियर सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। नोकिया 5 का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और नोकिया 6 में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
बैटरी क्षमता की बात करें तो नोकिया 3 में 2650 एमएएच की बैटरी है। नोकिया 5 और नोकिया 6 में 3000 एमएएच की बैटरी है। नोकिया 5 और नोकिया 6 में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह फ़ीचर नोकिया 3 का हिस्सा नहीं है।
तीनों फोन में कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी, 3जी और 4जी शामिल हैं। नोकिया 3 और नोकिया 5 स्मार्टफोन को सिंगल व डुअल सिम वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।