Nokia 2 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 8.1 ओरियो का स्टेबल अपडेट मिलना लगा है। पिछले साल Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने Nokia 2 स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड ओरियो का बीटा अपडेट जारी किया था। सामान्य सॉफ्टवेयर अपडेट ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए रोल आउट किए जाते हैं लेकिन नोकिया 2 को मिला अपडेट ऑप्शनल है। इसका मतलब आप चाहें तो अपने Nokia 2 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड ओरियो पर अपडेट कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको परफॉर्मेंस से समझौता करना पड़ सकता है।
ऐसे में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए हैंडसेट को अपडेट ना करें। HMD Global ने यूजर्स को सचेत करते हुए Nokia 2
अपग्रेड वेबपेज़ पर बताया कि कुछ ऐप्लिकेशन हैं जो सपोर्ट नहीं करेंगे। एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने पिछले महीने ट्वीट करके यूजर्स को
चेताया था कि डिवाइस को ओरियो पर अपडेट करने से यूआई परफॉर्मेंस से समझौता करना पड़ेगा। एंड्रॉयड नूगा की तुलना में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो सिस्टम का अधिक इस्तेमाल करता है।
अगर इसके बावजूद भी आप अपने
नोकिया 2 हैंडसेट को एंड्रॉयड ओरियो पर अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Nokia 2 अपग्रेड वेबपेज़ पर साइन-इन करना होगा और फिर नए सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए Request OTA बटन पर क्लिक करें।
NokiaPowerUser ने सबसे पहले इसे रिपोर्ट किया था। एचएमडी ग्लोबल ने अपने अपग्रेड वेबपेज़ पर कहा कि एचएमडी ग्लोबल ने अपने अपग्रेड वेबपेज़ पर कहा कि कुछ ऐसे देश हैं जहां नोकिया 2 यूजर्स को एंड्रॉयड ओरियो अपडेट नहीं मिलेगा।
नोकिया 2 के स्पेसिफिकेशन
Nokia 2 में 5 इंच का एचडी (720 x 1280 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट की बॉडी 6000 सीरीज़ एल्यूमीनियम की बनी है। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है और पिछला पॉलीकार्बोनेट का है। नोकिया के इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम 1 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।
स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश से लैस है। 5 मेगापिक्सल के फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरे से यूज़र सेल्फी ले सकेंगे। जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि फोन में 4100 एमएएच की बैटरी है। हैंडसेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा। कंपनी ने एंड्रॉयड ओरियो के अपडेट का भी वादा किया है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 143.5 x 71.3 x 9.30 मिलीमीटर है। फोन प्यूटर ब्लैक, प्यूटर व्हाइट और कॉपर ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा।