Motorola razr 60, razr 60 Ultra लॉन्च हुए 16GB रैम, 165Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा के साथ, जानें कीमत

Motorola razr 60 में 6.96 इंच का 1080×2640 पिक्सल वाला इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Motorola razr 60 में 6.96 इंच का 1080×2640 पिक्सल डिस्प्ले है
  • Motorola razr 60 Ultra में 7 इंच का इंटरनल डिस्प्ले है
  • दोनों फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है
Motorola razr 60, razr 60 Ultra लॉन्च हुए 16GB रैम, 165Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा के साथ, जानें कीमत

Motorola Razr 60 सीरीज में Android 15 ओएस दिया गया है।

Photo Credit: Motorola

Motorola ने मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन Motorola razr 60 (2025) और Motorola razr 60 Ultra को पेश किया है। ये कंपनी के लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन्स हैं जो ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए गए हैं। Motorola razr 60 Ultra में 7 इंच का फुलएचडी प्लस इंटरनल फोल्डेबल डिस्प्ले मिलता है। यह LTPO pOLED पैनल है जिसमें 1Hz से लेकर 165Hz तक रिफ्रेश रेट मिलता है। आउटर में फोन 4 इंच के FHD+ pOLED डिस्प्ले से लैस होकर आता है। फोन में Snapdragon 8 Elite SoC है और 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, razr 60 में 6.96 इंच का FlexView FHD+ pOLED LTPO डिस्प्ले आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। आइए जानते हैं दोनों फोन की कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में। 
 

Motorola razr 60, razr 60 Ultra Price

Motorola Razr 60 Ultra की कीमत बेस स्टोरेज वेरिएंट के लिए US में 1,399 डॉलर (लगभग 1,11,000 रुपये) से शुरू होती है। मोटोरोला का यह फ्लिप फोन रियो रेड, स्कारैब, माउंटेन ट्रेल और कैबरे कलर्स में आता है। 

Motorola razr 60 की कीमत बेस मॉडल के लिए 699 डॉलर (लगभग 60,000 रुपये) से शुरू होती है और इसे जिब्राल्टर सी, स्प्रिंग बड, लाइटेस्ट स्काई और परफेट पिंक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। दोनों फोन 7 मई से US मार्केट में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। सेल 15 मई से शुरू होगी।
 

Motorola razr 60 Specifications

Motorola razr 60 में 6.96 इंच का 1080×2640 पिक्सल वाला इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है। यह FlexView FHD+ pOLED LTPO डिस्प्ले है जो 1-120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 120% DCI-P3 कलर गेमट सपोर्ट दिया गया है। फोन में 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। बाहरी डिस्प्ले की बात करें तो फोन 3.63 इंच के pOLED 90Hz LTPS डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 1700 निट्स की पीक ब्राइटनेस है और Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन दिया गया है।

फोन में MediaTek Dimensity 7400X 4nm चिपसेट लगा है जिसके साथ में Mali-G615 MC2 GPU मिलता है। फोन में 8GB PDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। फोन Android 15 पर रन करता है। 

कैमरा की बात करें तो इसमें मेन कैमरा 50MP का f/1.7 अपर्चर लेंस है जिसमें OIS सपोर्ट है। साथ में 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया  है। यह 4K 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है। 

इसके अलावा फोन में साउंड के लिए स्टीरियो स्पीकर्स हैं, और Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है। फोन का वजन 188 ग्राम है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए फोन में IP48 रेटिंग मिलती है। फोन में 4500mAh की बैटरी मिलती है और साथ में 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, और 15W वायरलेस चार्जिंग दी गई है। 
 

Motorola razr 60 Ultra Specifications

Motorola razr 60 Ultra में 7 इंच का 1224×2992 पिक्सल वाला इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है। यह FlexView 1.5K pOLED LTPO डिस्प्ले है जो 1-165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। बाहरी डिस्प्ले की बात करें तो फोन 4 इंच के pOLED 120Hz LTPO डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। 

फोन में Snapdragon 8 Elite 3nm चिपसेट लगा है जिसके साथ में 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है। फोन Android 15 पर रन करता है। 

कैमरा की बात करें तो इसमें मेन कैमरा 50MP का f/1.8 अपर्चर लेंस है जिसमें OIS सपोर्ट है। साथ में 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया  है। सेल्फी के लिए फोन में 50MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है। 

इसके अलावा फोन में साउंड के लिए स्टीरियो स्पीकर्स हैं, और Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है। फोन का वजन 189 ग्राम है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए फोन में IP48 रेटिंग मिलती है। फोन में 4700mAh की बैटरी मिलती है और साथ में 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, और 30W वायरलेस चार्जिंग दी गई है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »