Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola की ई और जी सीरीज़ महत्वपूर्ण प्राइस सेगमेंट को टारगेट करती है और यह ऑल-राउंडर है। वहीं, दूसरी ओर मोटोरोला की Motorola One सीरीज़ में कई स्मार्टफोन हैं जो प्रमुख सिग्नेचर फीचर से लैस हैं। मोटोरोला वन सीरीज़ के अंतर्गत हाल ही में Motorola One Zoom स्मार्टफोन को उतारा गया है, जैसा कि इसके नाम से समझ आ रहा है यह फोन ऑप्टिकल ज़ूम कैमरा से लैस है, हमने फोन के साथ कुछ समय बिताया है तो आइए आपको इसके बारे में बताते हैं...
स्मार्टफोन में अब कई कैमरे दिए जाना तो आम बात हो गई है लेकिन ऑप्टिकल ज़ूम सामान्य या आसान से नहीं दिया जाता है। इस फीचर की मदद से दूरी पर खड़े ऑब्जेक्ट की भी तस्वीर बिना शार्पनेस या डिटेल को गंवाए भी कैप्चर की जा सकती है। 3X ऑप्टिकल जूम (और 10X हाइब्रिड जूम) क्षमता के अलावा,
मोटो वन ज़ूम में वाइड-एंगल कैमरा और डेप्थ सेंसर भी शामिल है।
यह फोन क्रिएटिव फोटोग्राफर को ज्यादा फ्रीडम प्रदान करता है और यदि इसकी कीमत सही है तो यह एक आकर्षक विकल्प हो सकता है। मोटोरोला वन ज़ूम में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, यह बेहतर तस्वीर के लिए पिक्सल-बाइनिंग तकनीक का इस्तेमाल करता है, खासतौर से लो-लाइट में।
4K वीडियो के लिए OIS भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Motorola One Zoom में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है। यह भी पिक्सल-बाइनिंग तकनीक का इस्तेमाल करता है। फोन में एआई नाइट विज़न, स्माइल डिटेक्शन, फ्रेम कंपोजिशन और कलर ऑप्टिमाइजेशन फंक्शन जैसे सॉफ्टवेयर फीचर्स दिए गए हैं।
चार रियर कैमरों के अलावा, मोटोरोला वन ज़ूम में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ ओलेड स्क्रीन, Qualcomm Snapdragon 675 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और फोन में जान फूंकने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। Motorola One Zoom स्मार्टफोन 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
मोटोरोला का वादा है कि यह लेटेस्ट फोन दो दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आता है। मोटोरोला वन ज़ूम की बॉडी 6000-सीरीज़ एल्यूमीनियम से बनी है और फोन के पिछले हिस्से पर ब्रश-टेक्स्चर के साथ सेटिन-ग्लास टेक्स्चर भी है। Motorola One Zoom के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्रॉन्ज, कॉस्मिक पर्पल और इलेक्ट्रिक ग्रे।
Motorola One Zoom Camera: मोटोरोला वन ज़ूम में हैं चार रियर कैमरे
डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए 2.5डी पनाडा किंग ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। फोन के पिछले हिस्से में 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है। मोटोरोला वन ज़ूम के पिछले हिस्से में मोटोरोला लोगो है जो नोटिफिकेशन एलईडी जैसा काम करता है। Motorola One Zoom को IFA 2019 ट्रेड शो में लॉन्च किया गया है।
हमने फोन के साथ समय बिताया और हमने पाया कि परफॉर्मेंस तेज थी और हमें फोन इस्तेमाल करते वक्त किसी तरह की कोई शिकायत नहीं हुई। जैसे ही हमें फोन के साथ अधिक समय मिलेगा हम स्क्रीन क्वालिटी, बैटरी लाइफ, परफॉर्मेंस, कैमरा क्वालिटी के बारे में आपको विस्तार से जानकारी मुहैया कराएंगे। मोटोरोला वन ज़ूम को अच्छे से बनाया गया है और यह मजबूत है, लेकिन डिजाइन के मामले में यह बिल्कुल भी नए मॉडल जैसा नहीं लगता है।
फोन के फ्रंट में वाटरड्रॉप-नॉच है और इसके अलावा फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85 प्रतिशत है। मोटोरोला वन ज़ूम की शुरुआती कीमत 429 यूरो (लगभग 34,000 रुपये) है। इसका मतलब कि जब भी यह फोन भारत में लॉन्च होगा यह OnePlus 7, Asus 6Z, Redmi K20 Pro समेत अन्य पावरफुल मॉडल से मुकाबला करेगा।