Motorola Moto G (Gen 3) के स्पेसिफिकेशन फिर लीक, 2GB RAM का दावा

Motorola Moto G (Gen 3) के स्पेसिफिकेशन फिर लीक, 2GB RAM का दावा
विज्ञापन
स्पेन की ई-कॉमर्स रिटेल पोर्टल पर लिस्टिंग के कुछ दिनों बाद ही थर्ड जेनरेशन मोटो जी Moto G (Gen 3) को स्वीटजरलैंड के एक रिटेलर द्वारा लिस्ट किया गया है। गौर करने वाली बात है कि इस डिवाइस के लॉन्च के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई। नई लिस्टिंग से हैंडसेट की कीमत, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन को लेकर कई खुलासे हुए हैं।

Digitec की लिस्टिंग (अब लाइव नहीं है) के मुताबिक, थर्ड जेनरेशन मोटो जी की कीमत CHF 235 (करीब 15,500 रुपये) है। Giga.de ने ऑनलाइन रिटेलर की लिस्टिंग के आधार पर दावा किया है कि Moto G (Gen 3) में 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 pixels) डिस्प्ले है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी (घनत्व) 441ppi है। हैंडसेट में 2GB का रैम (RAM) और 1.7GHz quad-core प्रोसेसर होगा। डिवाइस में एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop), 8GB की इनबिल्ट स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट (128GB तक), माइक्रो-सिम सपोर्ट और 2070mAh की बैटरी है। फोन का डाइमेंशन 141.5x70.7x11mm होगा और वजन 149 ग्राम। अफसोस की बात है कि हैंडसेट के कैमरे के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

रिटेलर ने Moto G (Gen 3) की तस्वीरों को भी लिस्ट किया, जो पुरानी रिपोर्ट से मेल खाती हैं। मोटोरोला मोटो जी थर्ड जेनरेशन (Motorola Moto G Gen 3) का फ्रंट लुक बहुद हद तक सेकेंड जेनरेशन मोटो जी के जैसा ही है। एक अहम अंतर बैकपैनल में साफ नजर आता है। Moto G (Gen 3) के रियर कैमरे के साथ LG ब्रांड की तरह स्ट्रिप का इस्तेमाल किया गया है।

लीक तस्वीर के मुताबिक, सिल्वर कलर के इस वर्टिकल स्ट्रिप के एक छोर पर रियर कैमरा है और दूसरे पर Motorola का लोगो। इस स्ट्रिप में डुअल एलईडी फ्लैश भी साफ नजर आ रहा है। फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जो जानकारी सामने आई है, वो पुरानी रिपोर्ट से काफी मेल खाती हैं। वैसे कुछ अंतर भी हैं। पुरानी रिपोर्ट में Moto G (Gen 3) में 2470mAh की बैटरी के साथ और 4G LTE कनेक्टिविटी का दावा किया गया था। इसके अलावा हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे होने की बात भी कही गई थी।

हाल ही में एक रिपोर्ट में यह कहा गया था कि Motorola Moto G (Gen 3) में 2GB का RAM होगा और इसे IPX7 सर्टिफिकेशन मिला है। यानी यह हैंडसेट वाटरप्रूफ है। ये बातें नई लिस्टिंग से भी सामने आई है। एक पुरानी रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि Moto G (Gen 3) के दो वेरिएंट लॉन्च होंगे। एक वेरिएंट 8GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 1GB RAM वाला होगा और दूसरा 16GB स्टोरेज के साथ 2GB RAM वाला।

गौर करें कि कंपनी द्वारा भारत में भेजे गए इनवाइट में लिखा है, "एक अच्छा दोस्त आपको बारिश में छाता ऑफर करेगा। बेस्ट फ्रेंड आपके साथ हमेशा ही बारिश में नाचने को तैयार रहेगा।'' इनवाइट की भाषा भी इसी ओर इशारा कर रही है कि Moto G (Gen 3) वाटरप्रूफ डिवाइस है। IPX7 सर्टिफिकेशन इन कयासों पर मुहर लगाने का काम कर रहा है।

Motorola ने पिछले हफ्ते 28 जुलाई के इवेंट के लिए इनवाइट भेजना शुरू किया था, इसके बाद से ही नए Moto G (Gen 3) और Moto X (Gen 3) स्मार्टफोन को इसी तारीख पर लॉन्च किए जाने को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया। कंपनी नई दिल्ली के अलावा लंदन, न्यूयॉर्क और साउ पाउलो के इवेंट के लिए मीडिया को इनवाइट भेज रही है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. कनाडा में घर के सामने आ गिरा उल्का पिंड! कैमरे में कैद हुई घटना, देखें वीडियो
  2. इस तरह उपवास करने से जल्दी घटता है मोटापा! नई स्टडी में दावा
  3. Maruti Suzuki का इलेक्ट्रिक कार मार्केट में पहला स्थान हासिल करने का टारगेट
  4. OnePlus 13 Mini फोन 50MP ट्रिपल कैमरा, OLED डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च! डिटेल्स लीक
  5. Hisense A9 स्मार्टफोन ई-इंक डिस्प्ले, 8GB रैम, 4000mAh बैटरी के साथ फिर हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  6. Realme GT 7 में मिलेगी 120W फास्ट चार्जिंग! नई लिस्टिंग में खुलासा
  7. MG Cyberster EV भारत में सिंगल चार्ज में 443 किलोमीटर रेंज के साथ हुई पेश, जानें खास फीचर्स
  8. BYD ने भारत में पेश की Sealion 7 इलेक्ट्रिक SUV, 540 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज
  9. Trump Meme Coin: डोनाल्ड ट्रंप के मीम कॉइन ने मचाया तहलका! लॉन्च होते ही 300% उछला
  10. वियतनामी इलेक्ट्रिक SUV VinFast VF7 की भारत में एंट्री, 450km है रेंज, जानें फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »