15 हजार रुपये के करीब बजट में नया Motorola स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं तो Motorola G86 Power 5G बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
Motorola G86 Power 5G में AMOLED डिस्प्ले है।
Photo Credit: Motorola
15 हजार रुपये के करीब बजट में नया Motorola स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं तो Motorola G86 Power 5G बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि फ्लिपकार्ट पर इस वक्त अच्छी खासी डील मिल रही है। ई-कॉमर्स साइट वर्तमान में बैंक ऑफर के साथ कीमत में कटौती और एक्सचेंज ऑफर से अतिरिक्त बचत प्रदान कर रही है। यहां हम आपको Motorola G86 Power 5G पर मिलने वाले ऑफर से लेकर कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Motorola G86 Power 5G के 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं बैंक ऑफर की बात करें तो IDFC Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 2,500 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 15,499 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में 15,650 रुपये तक कीमत कम हो सकती है। वहीं चुनिंदा मॉडल पर अतिरिक्त 2,000 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन के मॉडल और मौजूदा कंडीशन पर निर्भर करता है।
Moto G86 Power 5G में 6.7 इंच की Super HD AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 2712x1220 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह स्मार्टफोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68+IP69 रेटिंग से लैस किया गया है। जबकि ड्यूराबिलिटी के लिए MIL-STD 810H रेटिंग से लैस है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। G86 Power 5G ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 6720mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप के मामले में G86 Power 5G के रियर में f/1.88 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.4, 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ड्यूल सिम सपोर्ट और जीपीएस मिलता है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 161.21 मिमी, चौड़ाई 74.74 मिमी, मोटाई 8.65 मिमी और वजन 198 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी