Motorola ने हाल ही में Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसका मुकाबला Nothing Phone 2a Plus से हो रहा है। Motorola Edge 60 Fusion में 6.7 इंच की 1.5K कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है और Nothing Phone 2a Plus में 6.7 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है। यहां हम आपको Motorola Edge 60 Fusion और Nothing Phone 2a Plus के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Motorola Edge 60 Fusion vs Nothing Phone 2a Plus
कीमतMotorola Edge 60 Fusion के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। जबकि
Nothing Phone 2a Plus के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।
डिस्प्ले और रेजोल्यूशनMotorola Edge 60 Fusion में 6.7 इंच की 1.5K कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1220 x 2712 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। जबकि Nothing Phone 2a Plus में 6.7 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,412 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।
प्रोसेसरMotorola Edge 60 Fusion में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि Nothing Phone 2a Plus में ऑक्टा-कोर 4nm MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G प्रोसेसर दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टमMotorola Edge 60 Fusion एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Hello UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जबकि Nothing Phone 2a Plus एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.6 पर काम करता है।
बैटरी बैकअपMotorola Edge 60 Fusion में 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 68W वायर्ड टर्बो चार्जिंग का सपोर्ट करती है। जबकि Nothing Phone 2a Plus में 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
कैमरा सेटअपMotorola Edge 60 Fusion के रियर में f/1.8 अपार्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony LYT700C प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। जबकि Phone 2a Plus के रियर में f/1.88 अपर्चर, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
डाइमेंशनडाइमेंशन की बात करें तो Motorola Edge 60 Fusion की लंबाई 161 मिमी, चौड़ाई 73 मिमी, मोटाई 8.2 मिमी और वजन 180 ग्राम है। जबकि Nothing Phone 2a Plus की लंबाई 161.7, चौड़ाई 76.3, मोटाई 8.5 मिमी और वजन 190 ग्राम है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंसMotorola Edge 60 Fusion में कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। जबकि Nothing Phone 2a Plus में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, वाई-फाई 6 डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।