मोटो एक्स प्ले बनाम वनप्लस 2: कौन है ज्यादा बेहतर?

आज की तारीख में मिड रेंज सेगमेंट में मोटो एक्स प्ले और वनप्लस 2 स्मार्टफोन की मांग सबसे ज्यादा है। आइए जानते हैं कि कौन सा हैंडसेट आपके लिए है।

मोटो एक्स प्ले बनाम वनप्लस 2: कौन है ज्यादा बेहतर?
विज्ञापन
आज की तारीख में मिड रेंज सेगमेंट में मोटो एक्स प्ले और वनप्लस 2 स्मार्टफोन की मांग सबसे ज्यादा है। मिंड रेंज से हमारा मतलब सिर्फ कीमत को लेकर है, क्योंकि वनप्लस 2 को कंपनी द्वारा 'फ्लैगशिप किलर' बताया गया है। वनप्लस कंपनी अपने हैंडसेट की तुलना ज्यादा हाई-एंड स्पेसिफिकेशन वाले डिवाइस से किए जाने की चाहत रखती है।

अगर आप किसी कारण से खबरों की दुनिया से दूर थे तो हम आपको बता दें कि मोटोरोला के लेटेस्ट डिवाइस मोटो एक्स प्ले को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। इसके 16 जीबी वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है। हमने इस हैंडसेट के रिव्यू में बताया था कि अगर आप मोटो एक्स प्ले खरीदने का विचार कर रहे हैं तो अतिरिक्त 1,500 रुपये खर्चकर 32 जीबी वाला वेरिएंट लें।

दूसरी तरफ, वनप्लस 2 अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर 24,999 रुपये में उपलब्ध (लिस्टेड) है। अगर आप परियों की कहानी में विश्वास रखते हैं तो उम्मीद कर सकते हैं कि बहुत जल्द ही यह हैंडसेट आपके हाथों में होगा। मार्केट में हैंडसेट की मांग और आपूर्ति के बीच बढ़ते अंतर का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कंपनी के सह-संस्थापक ने भी माना कि प्रोडक्ट की शिपिंग में उम्मीद से ज्यादा वक्त और परिश्रम लगता है।

अगर उपलब्धता को मुख्य मुद्दा माना जाए तो हम आपको वनप्लस 2 की जगह मोटो एक्स प्ले खरीदने का सुझाव देंगे। फिर भी हम मान लेते हैं कि हमें एक वक्त पर दोनों डिवाइस मिल जाए। तब कौन सा डिवाइस बेहतर होगा? आइए दोनों डिवाइस तुलनात्मक अध्ययन करते हैं।

डिजाइन और डिस्प्ले
दोनों ही हैंडसेट 5.5 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ आते हैं। कागजी तौर पर देखा जाए तो दोनों में कोई खास अंतर नहीं है। लेकिन इस्तेमाल करने पर एहसास होता है कि मोटो एक्स प्ले ज्यादा बेहतर है। हमने अपने रिव्यू में भी बताया था कि वनप्लस 2 का डिस्प्ले वाश्ड आउट नज़र आता है और मोटो एक्स का पैनल वनप्लस 2 की तुलना में ज्यादा बेहतर।

डिजाइन अपनी-अपनी पसंद पर निर्भर करता है। अगर आपको वनप्लस द्वारा पहली बार पेश किया गया सैंडस्टोन ब्लैक फिनिश पसंद आया था जो वनप्लस 2 में भी मौजूद है, ऐसे में आपका फैसला क्या होगा इस लेकर कोई असमंजस नहीं है। हमें मोटोरोला का लेटेस्ट डिजाइन पसंद आया है और इस मामले में मोटो एक्स प्ले भी अलग नहीं है। दोनों ही स्मार्टफोन बैककवर के ऑप्शन के साथ आते हैं जिसका इस्तेमाल कर आप अपने हैंडसेट का लुक बदल देंगे।
अगर आप आंकड़ों पर फैसला करना चाहते हैं तो मोटो एक्स प्ले (169 ग्राम) स्मार्टफोन वनप्लस 2 (175 ग्राम) से थोड़ा हल्का है। वैसे, दोनों ही डिवाइस अपने सेगमेंट के वज़नदार हैडसेट हैं। प्ले, वनप्लस की तुलना में थोड़ा ज्यादा मोटा है लेकिन इसकी लंबाई कम है।
moto x play oneplus 2 display ndtv
पोर्ट के लेआउट की बात करें तो दोनों ही फोन में स्टेंडर्ड फॉर्मेट पर भरोसा जताया गया है, हालांकि वनप्लस 2 में कुछ नया भी है। इसमें मौजूद होम बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर का काम करता है। इसके दोनों ओर कैपेसिटिव बटन बने हुए हैं। आप ऑनस्क्रीन बटन को भी इनेबल कर पाएंगे। इसके बायें हिस्से में अलर्ट स्लाइडर भी मौजूद है जिसकी मदद से आप अपने डिवाइस पर नोटिफिकेशन प्रोफाइल के बीच बदलाव कर सकते हैं। इसके बारे में ज्यादा विस्तार से हमारे रिव्यू में भी पढ़ सकते हैं

(पढ़ें: वनप्लस 2 स्मार्टफोन का रिव्यू)

परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ
मोटो एक्स प्ले 1.7 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर चिपसेट और 2 जीबी रैम के साथ आता है, जबकि वनप्लस 2 में ज्यादा पावरफुल 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ 4 जीबी का रैम मौजूद है। बेंचमार्क नतीजों की बात करें तो वनप्लस 2 ज्यादा बेहतर है, लेकिन दैनिक इस्तेमाल में दोनों में से किसी एक को बेहतर बता पाना मुश्किल है।

हमने अपने रिव्यू में भी लिखा था कि लगातार गेम खेलने पर वनप्लस 2 थोड़ा गर्म हो जाता है। हमने पाया कि वनप्लस 2 के साथ कुछ ऐप ठीक से काम नहीं कर पा रहे थे, ऐसा हमें मोटो एक्स प्ले के साथ नहीं देखने को मिला। खराब नेटवर्क वाले इलाकों में दोनों ही फोन की कॉल क्वालिटी बेहद ही खराब थी।
one plus 2 ndtv bottom
जहां तक बैटरी लाइफ का सवाल है तो हमारे वीडियो लूप टेस्ट में मोटो एक्स प्ले की परफॉर्मेंस वनप्लस2 से बहुत बेहतर थी। दोनों ही फोन की बैटरी एक दिन तक चल जाएगी, आज की तारीख में ज्यादातर यूज़र ऐसी ही परफॉर्मेंस की उम्मीद रखते हैं।

दोनों ही स्मार्टफोन में दोनों ही सिम स्लॉट 4जी को सपोर्ट करते हैं। इनमें भारत में अब तक इस्तेमाल किए जा रहे दोनों ही एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है।

(पढे़ं: मोटो एक्स प्ले और वनप्लस 2 के स्पेसिफिकेशन की तुलना)

सॉफ्टवेयर और कैमरा
मोटो एक्स प्ले और वनप्लस 2 स्मार्टफोन करीब-करीब एंड्रॉयड 5.1.1 के स्टॉक वर्ज़न पर चलते हैं। हालांकि, वनप्लस 2 में कस्टमाइजेशन के ज्यादा विकल्प मौजूद हैं। हमारा सुझाव होगा कि आप मोटो एक्स प्ले और वनप्लस 2 का रिव्यू एक बार फिर पढ़ें ताकि आपको दोनों डिवाइस के सॉफ्टवेयर फ़ीचर का पूरा ब्योरा मिल जाए।

वनप्लस में ऐप पर्मिशन मैनेजर, गेस्ट मोड के साथ मल्टीपल यूज़र जैसे अतिरिक्त फ़ीचर मौजूद हैं। दूसरी तरफ, मोटो एक्स प्ले मोटो डिस्प्ले,मोटो असिस्ट और मोटोरोला के वर्चुअल असिस्टेंट के साथ आता है। हमें मोटो डिस्प्ले पसंद आया, लेकिन वनप्लस 2 के फ़ीचर ज्यादा उपयोगी हैं। यह बात भी ध्यान रखें कि सॉफ्टवेयर अपडेट रोल-आउट करने में मोटोरोला का रिकॉर्ड शानदार रहा है।

कैमरा परफॉर्मेंस में दोनों ही स्मार्टफोन में फोकसिंग को लेकर अपनी-अपनी कमियां है। लेकिन संपूर्ण परफॉर्मेंस की बात की जाए तो वनप्लस 2 बेहतर है। खासकर कम रोशनी में वनप्लस 2 स्मार्टफोन से मोटो एक्स प्ले की तुलना में ज्यादा बेहतर तस्वीरें ली जा सकती हैं। वनप्लस 2 4के रिज़ॉल्यूशन रिकॉर्डिंग और आरएडबल्यू सपोर्ट के साथ आता है। इसका मतलब है कि अगर आप फैसला कैमरा परफॉर्मेंस के आधार पर कर रहे हैं तो वनप्लस 2 को चुनें। हालांकि, आपको बेहतरीन शॉट लेने के लिए ज्यादा मशक्कत करनी पड़ेगी (विस्तार से जानने के लिए हमारा रिव्यू पढ़ें)।
moto x play ndtv sim tray
(पढे़ं: मोटो एक्स प्ले का रिव्यू)

अतिरिक्त
दोनों ही स्मार्टफोन ऐसे फ़ीचर के साथ आते हैं जो एक-दूसरे में मौजूद नहीं। मोटो एक्स प्ले में एनएफसी और फास्ट चार्जिंग मौजूद है, साथ में वाटर रेपेलेंट कोटिंग भी। हालांकि, इसका वाटर रेसिस्टेंट ना होना बेहद ही निराश करता है। मोटो एक्स प्ले माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) सपोर्ट के साथ आता है।

मोटो एक्स प्ले के 32 जीबी वेरिएंट की तुलना में वनप्लस 2 दोगुनी स्टोरेज और रैम के साथ आता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है। यह 802.11एसी वाई-फाई को सपोर्ट करता है, हालांकि यह फ़ीचर हर यूज़र के काम की नहीं। एक और गौर करने वाला फ़ीचर है, यूएसबी टाइप सी पोर्ट का मौजूद होना। कुछ लोगों के लिए यह भविष्य की टेक्नोलॉजी हो सकती है तो कुछ के लिए टेंशन। अलर्ट स्लाइडर कुछ यूज़र को पसंद आ सकता है, लेकिन ज्यादातर यूज़र इस एक्शन के लिए सेटिंग्स में जाना ही पसंद करेंगे।

हमारा फैसला
जैसा कि हमने पहले भी कहा, फिलहाल इन दोनों स्मार्टफोन में एक ही आसानी से उपलब्ध है इसलिए किसी भी शख्स को वनप्लस 2 खरीदने का सुझाव देना थोड़ा मुश्किल है। अगर आप ऐसे फोन की तलाश में हैं जिससे शानदार तस्वीरें ली जा सके और आपके लिए कोई अन्य फ़ीचर मायने नहीं रखता तो आप वनप्लस 2 का इंतज़ार कर सकते हैं।

बाकी लोगों के लिए, मोटो एक्स प्ले भी ज्यादातर मामलों में किसी से कम नहीं। जहां तक इसमें मौजूद अतिरिक्त फ़ीचर का सवाल है तो यह आम भारतीय कंज्यूमर को ज्यादा अपील करेगा। इसके अलावा यह वनप्लस 2 की तुलना में 20 फीसदी ज्यादा सस्ता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. दुबई में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, 5 रनवे, 400 टर्मिनल गेट…सोशल मीडिया पर आई तस्‍वीर!
  2. क्रिप्टो मार्केट में गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस 63,000 से ज्यादा
  3. Google Play Store देगा यूजर्स को एक साथ कई ऐप्स डाउनलोड करने की सुविधा
  4. Vivo Y18e स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च, 4GB रैम, 5000mAh बैटरी समेत कई खूबियां
  5. Amazon Great Summer Sale होगी 2 मई से शुरू: स्मार्टफोन से लेकर AC, TV, लैपटॉप सस्ते में खरीदें!
  6. Sony की समर सेल में प्लेस्टेशन 5 स्लिम पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट
  7. OnePlus Nord 4 लॉन्‍च होगा 12GB रैम, 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ!
  8. Toyota bZ3C, bZ3X इलेक्ट्रिक एसयूवी हुईं बीजिंग ऑटो शो में पेश, जानें क्या है खास
  9. China का प्‍लान ‘मून बेस 2045’ बढ़ाएगा अमेरिका की टेंशन! रूस का भी मिला साथ, जानें पूरा मामला
  10. 55, 65, 75 इंच डिस्प्ले के साथ Huawei Vision Smart Screen 4 SE लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »