मोटो जी4, मोटो जी4 प्लस और मोटो जी (जेन 3) के बीच क्या है फ़र्क?

विज्ञापन
केतन प्रताप, अपडेटेड: 24 जून 2016 15:43 IST
मोटोरोला की मोटो जी सीरीज की लोकप्रियता से हर कोई वाक़िफ है। कंपनी ने पिछले साल दावा किया था कि उसने भारत में 56 लाख यूनिट बेचे हैं। इन आंकड़ों में सबसे बड़ा योगदान मोटो जी सीरीज का था।

हाल ही मोटोरोला ने मोटो जी सीरीज के चौथा हैंडसेट मोटो जी4 प्लस के साथ मोटो जी4 को लॉन्च किया था। दोनों ही हैंडसेट भारत में उपलब्ध हैं। नया मोटो जी4 हैंडसेट पिछले साल लॉन्च किए गए मोटो जी (जेन 3) का अपग्रेडेड वेरिएंट है। आज हम मोटो जी4, मोटो जी4 प्लस और मोटो जी (जेन 3) की तुलना करेंगे। हमारी कोशिश यह जानने की है कि इन तीनों हैंडसेट में मुख्य अंतर क्या है। आपको बता दें कि पुराना मोटो जी (जेन 3) हैंडसेट अब भी मार्केट में उपलब्ध है।

(तुलना: मोटो जी4 बनाम मोटो जी4 प्लस बनाम मोटो जी जेन 3)
 
पिछले साल लॉन्च किए गए मोटोरोला मोटो जी (जेन 3) में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया था, साथ में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 306 जीपीयू दिया गया था। नए मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर दिए गए हैं और ग्राफिक्स के लिए मौजूद हैं एड्रेनो 405 जीपीयू। मोटो जी (जेन 3) 1 जीबी और 2 जीबी रैम के विकल्प के साथ आता है। मोटो जी4 प्लस में भी आपको 2 जीबी और 3 जीबी रैम का विकल्प मिलेगा। हालांकि, मोटो जी4 का एक मात्र 2 जीबी रैम वाला वेरिएंट है।

नए मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलते हैं जबकि मोटो जी (जेन 3) लॉन्च के वक्त एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप के साथ आया था। लेनोवो की स्वामित्व वाली इस कंपनी ने मार्च महीने मोटो जी (जेन 3) के लिए एंड्रॉयड मार्शमैलो का अपडेट रिलीज किया था। स्टोरेज की बात करें तो मोटो जी (जेन 3) में 8 जीबी और 16 जीबी का विकल्प मिलता है। इसमें 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौजूद है। मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस के साथ आप 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। मोटो जी4 सिर्फ 16 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जबकि मोटो जी4 प्लस में आप 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज के बीच चुन पाएंगे।
Advertisement

स्क्रीन की बात करें तो मोटो जी (जेन 3) में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है और मोटो जी4 व मोटो जी4 प्लस में 5.5 इंच के अपग्रेडेड फुल-एचडी डिस्प्ले हैं। मोटो जी (जेन 3) और मोटो जी4 के रियर कैमरे 13 मेगापिक्सल के हैं। इनके साथ डुअल एलईडी फ्लैश भी दिए गए हैं। दूसरी तरफ, मोटो जी4 प्लस के प्राइमरी कैमरे का सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह लेज़र ऑटो-फोकस और पीडीएएफ जैसी नई तकनीक से लैस हैं। तीनों ही स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे 5-5 मेगापिक्सल के हैं।

मोटो जी (जेन 3) की अहम खासियत यह है कि इसे आईपीएक्स7 सर्टिफिकेशन प्राप्त है, यानी यह वाटर रेसिस्टेंट है। मोटोरोला ने इस बार मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस में वाटर रेपेलेंट फ़ीचर दिया गया है।
Advertisement

मोटो जी (जेन 3) में 2470 एमएएच की बैटरी होती है। वहीं, नए मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस हैंडसेट 3000 एमएएच की बैटरी से लैस हैं। नए मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस हैंडसेट फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करते हैं। इनके साथ आपको एक टर्बो पावर चार्जर भी मिलता है। दावा किया गया है कि इस चार्जर से मात्र 15 मिनट के अंदर 6 घंटे का पावर मिलेगा।
Advertisement

मोटो जी परिवार में नया बदलाव फिंगरप्रिंट स्कैनर के रूप में किया गया है। यह हार्डवेयर फ़ीचर अब मोटो जी4 प्लस का हिस्सा है। अफसोस की बात यह है कि यह फ़ीचर सिर्फ मोटो जी4 प्लस तक सीमित है।

अब बात कीमत की। मोटोरोला मोटो जी4 को भारत में 12,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। मोटो जी4 प्लस का 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 13,499 रुपये में उपलब्ध है और 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में।
Advertisement

मोटो जी (जेन 3) को हाल ही में अमेज़न इंडिया पर 9,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। यह कीमत 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिेएंट की है। 16 जीबी वाला मॉडल 10,999 रुपये में उपलब्ध है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Ketan Pratap is the Editor at Gadgets 360. His primary role - debugging the tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. स्कैम से मिलेगा छुटकारा, आपकी पर्सनल जानकारी की सुरक्षा करेगा Aadhaar ऐप का ये फीचर
  2. Tata Sierra Launch Live: Tata के लेजेंड SUV की आज हो रही है वापसी, कुछ मिनटों में शुरू होगा इवेंट, यहां देखें
  3. ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ED ने कसा शिकंजा, 520 करोड़ रुपये से ज्यादा हुए फ्रीज
  4. iPhone 16 पर आया जबरदस्त ऑफर, 63 हजार से भी ज्यादा सस्ती कीमत में खरीदें
#ताज़ा ख़बरें
  1. Huawei ने Mate 80, Mate 80 Pro, Mate 80 Pro Max और Mate 80 RS Master Edition किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  2. ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ED ने कसा शिकंजा, 520 करोड़ रुपये से ज्यादा हुए फ्रीज
  3. स्कैम से मिलेगा छुटकारा, आपकी पर्सनल जानकारी की सुरक्षा करेगा Aadhaar ऐप का ये फीचर
  4. Apple Layoff: बिक्री में भारी बढ़ोतरी के बाद भी Apple ने सेल्स टीम में की छंटनी
  5. Tata Sierra Launch Live: Tata के लेजेंड SUV की आज हो रही है वापसी, कुछ मिनटों में शुरू होगा इवेंट, यहां देखें लाइव
  6. HONOR Watch X5 हुई लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले, 14 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
  7. Moto G57 Power 5G vs Vivo Y31 5G vs Redmi 15 5G: 15K में कौन है बेस्ट
  8. iPhone 16 पर आया जबरदस्त ऑफर, 63 हजार से भी ज्यादा सस्ती कीमत में खरीदें
  9. 8,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुई Honor 500 सीरीज, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. Vivo S50 सीरीज में मिलेगा Sony का कैमरा, जल्द लॉन्च की तैयारी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.