5200mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Moto G Power (2026) लॉन्च, जानें कीमत से लेकर खास फीचर्स तक सबकुछ

साउंड के लिए Moto G Power (2026) में Dolby Atmos का सपोर्ट मिल जाता है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 17 दिसंबर 2025 11:35 IST
ख़ास बातें
  • Moto G Power (2026) फोन डुअल रियर कैमरा से लैस है।
  • प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है।
  • यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 16 को सपोर्ट करता है।

Moto G Power (2026) में 6.8 इंच का फुलएचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया गया है।

Photo Credit: Motorola

Moto G Power (2026) को कंपनी ने मार्केट में पेश कर दिया है। यह फोन इससे पहले आए Moto G Power (2025) का सक्सेसर है। फोन में 8 जीबी की रैम दी गई है। इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट कंपनी ने इस्तेमाल किया है। फोन में 5200mAh की बैटरी मिलती है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाले LCD डिस्प्ले से लैस होकर आता है। फोन को कंपनी ने फिलहाल चुनिंदा मार्केट्स में पेश किया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में। 

Moto G Power (2026) Price

Moto G Power (2026) सिंगल 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। अमेरिका में फोन की कीमत 299.99 डॉलर (लगभग 27,100 रुपये) है। कनाड़ा के लिए फोन की कीमत CAD 449.99 (लगभग 29,500 रुपये) रखी गई है। फोन Evening Blue और Pure Cashmere कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है। सेल 8 जनवरी से शुरू होगी। Motorola की अधिकारिक वेबसाइट से इसे खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा अन्य ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी यह खरीद के लिए उपलब्ध होगा। 

Moto G Power (2026) Specifications

Moto G Power (2026) में 6.8 इंच का फुलएचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट है। यह 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन मिलता है। साउंड के लिए फोन में Dolby Atmos का सपोर्ट मिल जाता है। 

डिवाइस को प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट की पावर मिल जाती है। जिसके साथ में कंपनी ने 8 जीबी रैम, और 128 जीबी स्टोरेज को जोड़ा है। स्टोरेज को एक्सपेंड करने के लिए 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट प्रदान किया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 16 को सपोर्ट करता है। 

कैमरा की बात करें तो Moto G Power (2026) फोन डुअल रियर कैमरा से लैस है। मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) फीचर सपोर्ट भी है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रवाइड एंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 32 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट साइड में दिया गया है। कैमरा में कई AI फीचर्स जैसे Auto Night Vision, Portrait mode, Auto Smile Capture, और Shot Optimisation भी मिलते हैं।

बैटरी की बात करें तो फोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ में 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 15W वायरलेस चार्जिंग फीचर भी जोड़ा गया है। कनेक्टिविटी के लिए 3.5मिमि हेडफोन जैक, NFC है। इसके अलावा FM रेडियो भी है। सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus Turbo 6 में होगा 165Hz डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर, 8 जनवरी को होने जा रहा लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15T में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा
  2. बिटकॉइन स्कैमः 150 करोड़ रुपये के Bitcoin मामले में राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किल
  3. Mahindra ने लॉन्च की XUV 3XO EV इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, रेंज
  4. Apple के iPhone 17e में मिल सकता है 6.1 इंच डिस्प्ले, जल्द मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी
  5. महंगा हुआ Aadhaar PVC कार्ड बनवाना, यहां जानें नई फीस से लेकर अप्लाई करने की सभी डिटेल्स
  6. Android की राह पर Apple! 200MP कैमरा के साथ आएगा iPhone, लेकिन कब? यहां जानें
  7. मंगल ग्रह पर चीनी वैज्ञानिकों को यह क्या मिला! लाल ग्रह की गुफाओं में छुपे जीवन के राज
  8. Elon Musk की Tesla को लगा बड़ा झटका, ग्लोबल मार्केट में टॉप EV सेलर बनी चीन की BYD
  9. भारतीय इंजीनियर का AI हेलमेट हुआ वायरल, नियम तोड़ते ही ट्रैफिक पुलिस को जाएगी डिटेल
  10. WiFi राउटर बनेगा CCTV! आ रही दीवार के पार देखने वाली तकनीक, जानें कैसे करेगी काम
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.