Motorola Moto G 5G आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा। लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी पहले ही घोषित कर चुकी है कि नया मोटोरोला 5G स्मार्टफोन Flipkart के जरिए उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं, मोटोरोला का दावा है कि यह देश का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन होगा। मोटो जी 5जी के अलावा Moto G9 Power के भी जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। Moto G 5G को इस महीने की शुरुआत में यूरोपीय बाज़ार में लॉन्च किया गया था। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर और 20 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000 एमएएच बैटरी से लैस आता है।
Moto G 5G launch details, price in India (expected)
मोटो जी 5जी
फ्लिपकार्ट पर 30 नवंबर यानी आज दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा। मोटोरोला
Moto G 5G को यूरोप में 299.99 यूरो (लगभग 26,300 रुपये) में
लॉन्च किया गया था, जिसमें 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज कॉन्फिगरेशन मिलती है। यह भारत में भी इसी के आसपास की कीमत या इससे सस्ती कीमत में लॉन्च हो सकता है, क्योंकि
मोटोरोला इसे सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन के रूप में पेश कर रही है। यह यूरोप में वॉलकैनो ग्रे, फ्रॉस्टेड सिल्वर रंग विकल्पों में पेश किया गया है।
इससे अलग बता दें कि हाल ही में टिपस्टर मुकुल शर्मा ने
दावा किया था कि Moto G9 Power को दिसंबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है।
Moto G 5G specifications
मोटो जी 5जी फोन कंपनी की जर्मन साइट पर लिस्ट किया गया है, हालांकि फोन की सेल फिलहाल शुरू नहीं हुई है। मोटो जी 5जी फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। इसमें 6.7 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले मौजूद है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 394पीपीआई है। इसके अलावा यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम मिलता है। वहीं, यह फोन 64 जीबी स्टोरेज के साथ लिस्ट है, जिसमें 1 टीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर और 118 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी वाइड-एंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए में f/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
मोटो जी 5जी फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 20 वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग विकल्प मिलता है। फोन की बैटरी दो दिन तक आपका साथ देती है। इसके इलावा फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.1, Wi-Fi 802.11ac, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस आदि मौजूद है। मोटो जी 5जी फोन डस्ट रसिस्टेंट के लिए IP52 सर्टिफाइड है। फोन का डायमेंशन 166x76x10mm और भार 212 ग्राम है।