Mi 10 Youth Edition उर्फ Mi 10 Lite को कंपनी 27 अप्रैल को चीन में लॉन्च करने वाली है। यह भी उम्मीद है कि स्मार्टफोन कंपनी के कस्टम स्किन MIUI UI के लेटेस्ट वर्ज़न पर काम करेगा। पिछले कुछ लीक यह साफ कर चुके हैं कि यह डिवाइस चीन में 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगा। Xiaomi ने हाल ही में यूरोपीय बाजारों में Mi 10 Lite लॉन्च किया था, लेकिन चीनी बाजार के लिए आने वाला Mi 10 Youth Edition होगा तो इसी फोन का भाई, लेकिन यह कुछ बदले हुए फीचर्स के साथ आएगा। स्मार्टफोन को हाल ही में चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर देखा गया था, जिससे लॉन्च से पहले ही डिवाइस की स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है।
टीईएमएए पर मी 10 यूथ एडिशन
लिस्टिंग बताती है कि डिवाइस M2002J9E मॉडल नंबर के साथ आएगा और इस लिस्टिंग में डिवाइस की कुछ तस्वीरें भी शामिल है, जो आगामी शाओमी स्मार्टफोन का डिज़ाइन दिखाती हैं। लिस्टिंग से पता चलता है कि Mi 10 Youth Edition में 6.57-इंच एमोलेड डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। तस्वीरों से जानकारी मिलती है कि फोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप होगा। मी 10 यूथ एडिशन पर प्राइमरी बैक कैमरा 48-मेगापिक्सल सेंसर होगा, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम होगा।
Mi 10 Youth Edition के प्रोसेसर के बारे में जानकारी नहीं मिली है, लेकिन लिस्टिंग से इतना पता चलता है कि इस प्रोसेसर की अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.4GHz होगी। लिस्टिंग में स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट की जानकारी भी दी गई है, जो 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज में आएंगे। स्मार्टफोन 4060 एमएएच क्षमता की बैटरी और 164.06 x 72.77 x 7.98 मिलिमीटर डायमेंशन के साथ आएगा।
चीन में लॉन्च होने वाला मी 10 यूथ एडिशन यूरोपीय बाजार में लॉन्च किए गए Mi 10 Lite से थोड़ा अलग होगा। यूथ एडिशन का कैमरा सेटअप 50x ज़ूम सपोर्ट करेगा और इसके लिए कंपनी इसमें पेरिस्कोप सेटअप के शामिल होने की जानकारी पहले ही दे चुकी है। फोन का कैमरा सेटअप एआई आधारित होगा।
इसी मॉडल नंबर वाला एक स्मार्टफोन हाल ही में गीकबेंच पर भी देखा गया था। यहां फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 611 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1917 स्कोर मिला था। जिस डिवाइस को बेंचमार्क किया गया था, उसकी बेस क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ थी और यह 8 जीबी रैम के साथ लिस्ट किया गया था। इसके अलावा फोन की गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी पता चला था कि फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा।