Lenovo Z6 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन तीन रियर कैमरे, स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। बता दें कि लेनोवो ने चीनी मार्केट में पहले ही Lenovo Z6 Pro और Lenovo Z6 Youth Edition कर दिया है। Lenovo Z6 इस सीरीज़ का लेटेस्ट हैंडसेट है। लेनोवो ज़ेड6 के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। आइए अब आपको Lenovo Z6 की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Lenovo Z6 की कीमत
लेनोवो ज़ेड6 के कई वेरिएंट उतारे गए हैं। इस फोन की कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,099 चीनी युआन (करीब 21,000 रुपये) में बेचा जाएगा। सबसे पावरफुल वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है। इसका दाम 2,499 चीनी युआन (करीब 25,000 रुपये) है। फोन को ब्लू रंग में उपलब्ध कराया गया है।
डिज़ाइन की बात करें तो Lenovo Z6 वाटरड्रॉप नॉच, पतले बॉर्डर और वर्टिकल पोज़ीशन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
Lenovo Z6 स्पेसिफिकेशन
लेनोवो ज़ेड6 में एंड्रॉयड पाई पर आधारित ज़ेडयूआई 11 है। इसमें 6.39 इंच का ओलेड डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसमें स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और 8 जीबी तक रैम से लैस है।
Lenovo Z6 के पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। डेप्थ इफेक्ट के लिए 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। इसमें सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
हैंडसेट की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी फीचर में यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 157x74.5x7.97 मिलीमीटर है और वज़न 159 ग्राम।