‘Lava Blaze Curve 5G’ First Impression in Hindi: चाइनीज स्मार्टफोन से मुकाबले में कितना दमदार है यह Lava फोन?

‘Lava Blaze Curve 5G’ First Impression : 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्‍टोरेज वाला नया लावा फोन शुरुआती इस्‍तेमाल में कैसा लगा, जानते हैं फर्स्‍ट इम्‍प्रेशन में।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 5 मार्च 2024 13:28 IST
ख़ास बातें
  • Lava Blaze Curve 5G में मिलता है कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले
  • 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्‍टोरेज और 5000एमएएच बैटरी
  • 64 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा है इस फोन में

Lava Blaze Curve 5G किसी एक खूबी का मोहताज नहीं। यह जितना सुंदर दिखता है, उतना ही सॉलिड है।

‘Lava Blaze Curve 5G' First Impression : करीब 10 साल पहले जब भारत का स्‍मार्टफोन मार्केट पर चीनी कंपनियों का दबदबा नहीं था, Lava, Karbonn और Micromax एकछत्र राज करते थें। वक्‍त बदला और Xiaomi, Vivo जैसे ब्रैंड्स की आंधी ने भारत के देसी ब्रैंड्स को प्रतिस्‍पर्धा से बाहर कर दिया। हालांकि अब Lava ने खुद को फ‍िर खड़ा किया है। इस बार भी चुनौती चीनी कंपनियां ही हैं, उनके जैसी या उनसे अच्‍छी टेक्‍नॉलजी कम दाम में देने का दबाव है और इस प्रेशर को ‘लावा' लगातार हैंडल कर रही है। Lava Agni 5G से हुई ‘नई शुरुआत' अब Lava Blaze Curve 5G के लॉन्‍च तक पहुंच गई है। इस स्‍मार्टफोन में हर उस फीचर को समेटने की कोशिश है, जिसे अंडर 20,000 रुपये की कैटिगरी में लोग चाहते हैं। Lava Blaze Curve 5G की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। कंपनी ने हमें इसका IRON Glass कलर वेरिएंट रिव्‍यू के लिए भेजा है। 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्‍टोरेज वाला नया लावा फोन शुरुआती इस्‍तेमाल में कैसा लगा, जानते हैं फर्स्‍ट इम्‍प्रेशन में।   

Lava Blaze Curve 5G किसी एक खूबी का मोहताज नहीं। यह जितना सुंदर दिखता है, उतना ही सॉलिड है। फोन के डिजाइन पर कंपनी ने पूरे नंबर बटोरने का प्रयास किया है। इसके पिछले हिस्‍से में मैट फ‍िनिश के साथ टफ ग्‍लास पैनल यूज हुआ है, जिसे कोर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 की मजबूती भी है। कंपनी का दावा है कि गिरने पर यह फोन खुद को टूटने से बचा सकता है। 

बैक साइड में सबसे नीचे Lava 5G की ब्रैंडिंग है। ऊपर की तरफ तीन गोलाकार कैमरा बम्‍प हैं, जिनमें रियर कैमरे फ‍िट हुए हैं। एलईडी फ्लैश लाइट अलग से दी गई है। IRON Glass कलर वेरिएंट, प्रीमियम फील कराता है और Vivo X50 Pro की झलक मारता है, जिसे करीब ढाई साल पहले 50 हजार रुपये की रेंज में लाया गया था। 4 से 5 दिन बिना टीपीयू केस इस्‍तेमाल करने के बाद भी Lava Blaze Curve 5G के बैक पर उंगलियों की छाप नहीं उभरी।   

फोन के राइट साइड में पावर बटन और वॉल्‍यूम रॉकर दिए गए हैं। लेफ्ट साइड खाली है। बॉटम में टाइप-सी पोर्ट, सिम ट्रे, माइक्रोफोन मौजूद है। टॉप और बॉटम में दो स्‍टीरियो स्‍पीकर हैं, जो लाउड और क्र‍िस्‍प साउंड सुनाते हैं और डॉल्‍बी एटमॉस सपोर्ट के साथ हैं। Blaze Curve 5G में 3.5mm का हेडफोन जैक नहीं है। हालांकि इस कमी को पूरा करने के लिए एक यूएसबी टाइप-सी कनेक्‍टर दिया गया है। बॉक्‍स में 33 वॉट का चार्जर, सी-टाइप डेटा केबल, सिम इजेक्‍टर टूल और टीपीयू कवर भी मिलता है। 

Lava Blaze Curve 5G में 6.67 इंच का फुल एचडी प्‍लस पंच होल होल डिस्‍प्‍ले है। यह एक कर्व्‍ड यानी घुमावदार एमोलेड डिस्‍प्‍ले है, जिससे डिस्‍प्‍ले चिन ना के बराबर रह जाती है और फ्रंट से फोन में उभरी हुई स्‍क्रीन नजर आती है। 1080x2400 पिक्‍सल रेजॉलूशन वाले डिस्‍प्‍ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट है, जो स्‍क्रीन को स्‍मूद तरीके से पेश करता है। 

800 nits की पीक ब्राइटनैस मुझे एवरेज लगी। इनडोर इस्‍तेमाल में कलर्स शॉर्प उभर रहे थे। विजुअली कोई दिक्‍कत नहीं आई। ई-पेपर पढ़ने और यूट्यूब वीडियो देखने में परेशानी नहीं हुई। तेज धूप में डिस्‍प्‍ले की चमक थोड़ी फीकी पड़ती दिखी। हालांकि यह वाइडवाइन L1 सर्टिफ‍िकेशन को सपोर्ट करता है, जिससे नेटफ्लिक्‍स वगैरह पर कंटेंट देखने का अनुभव बढ़ जाता है। 

Lava Blaze Curve 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर है। रियलमी, ओपो और लावा के कई स्‍मार्टफोन्‍स में यह प्रोसेसर पहले आ चुका है और अपनी परफॉर्मेंस दिखा चुका है। Blaze Curve 5G में 8 जीबी रैम है, जिसे और 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हमें मिली रिव्‍यू यूनिट में 128 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है। फोन की परफॉर्मेंस ने शुरुआती इस्‍तेमाल में मुझे प्रभावित किया है। सोशल मीडिया ब्राउजिंग, कंटेंट स्ट्रीमिंग और थोड़ी देर की गेमिंग को ठीकठाक हैंडल किया है। हालांकि इस बारे में ज्‍यादा कहना जल्‍दबाजी होगी। मैं फुल रिव्‍यू में परफॉर्मेंस पर विस्‍तार से बात करूंगा।   
Advertisement

Lava Blaze Curve 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन कैमरा 64MP का है, जोकि सोनी का सेंसर है। इसके अलावा 8 मेगापिक्‍सल का वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो कैमरा फोन में है। मेन रियर कैमरा 20X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। फ्रंट में 32MP का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। Blaze Curve 5G से ली गईं शुरुआती फोटोज हमें एवरेज लगीं। कुछ सेल्‍फी डिसेंट आईं। कैमरा ऐप में तमाम मोड जैसे- ब्‍यूटी, पोर्ट्रेट, मैक्रो दिए गए हैं। हरेक मोड में कैमरा परफॉर्मेंस जानने के लिए आपको रिव्‍यू का इंतजार करना होगा। यह फोन 4K 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है, उसकी क्षमता को परखना भी बाकी है। 
 

Lava Blaze Curve 5G में 5000mAh की बैटरी है। उसे चार्ज करने के लिए 33W का चार्जर बॉक्‍स में आया है।  
Advertisement
लावा का दावा है कि बैटरी 80 मिनट में फुल और 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है। एवरेज यूज में बैटरी एक दिन चल गई, लेकिन इसकी असल परफॉर्मेंस और चार्जिंग टाइम का पता रिव्‍यू के बाद चलेगा। 

कुछ बातें जिन्‍होंने फर्स्‍ट इम्‍प्रेशन में मुझे प्रभावित किया, उनमें पहला है- इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर। यह तेजी से डिवाइस को अनलॉक कर देता है। दूसरा- यह फोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है। किसी और UI की लेयर इसमें नहीं है, जिससे प्‍योर एंड्रॉयड का अनुभव मिलता है और फालतू के ऐप्‍स, ब्‍लोटवेयर की झंझट नहीं रहती।   
Advertisement

आने वाले दिनों में हम Lava Blaze Curve 5G को Gadgets 360 के सभी जरूरी टेस्‍ट से गुजारेंगे। फुल रिव्यू पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। 
 
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • 90Hz refresh rate
  • Stock Android
  • Capable processor
  • 30W fast charging
  • Bad
  • Cameras need improvement
  • Lacks video stabilisation
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.78 इंच

प्रोसेसर

मीडियाटेक डिमेंसिटी 810

फ्रंट कैमरा

16-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

64-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

रैम

8 जीबी

स्टोरेज

128 जीबी

बैटरी क्षमता

5000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 11
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo A6c हुआ लॉन्च: Rs 10 हजार में 6,500mAh बैटरी, एक्सपेंडेबल स्टोरेज ऑप्शन और 120Hz डिस्प्ले!
  2. Amazon Great Republic Day Sale 2026: iQOO 15 से लेकर Neo 10R तक, इन 7 iQOO फोन पर धांसू डील्स!
  3. Amazon vs Flipkart Republic Day Sale 2026: तारीख, डील्स से लेकर बैंक ऑफर्स तक, यहां मिलेगी एक-एक डिटेल
  4. Flipkart Republic Day Sale 2026: iPhone 16 से लेकर Vivo T4 सीरीज तक, सेल से पहले मोबाइल डील्स का खुलासा
  5. 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ iQOO Z11 Turbo, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. Hotel on Moon: चांद पर मनाएं छुट्टी! बनने जा रहा होटल, एक रात का इतना होगा किराया
#ताज़ा ख़बरें
  1. 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ iQOO Z11 Turbo, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. Lava Blaze Duo 3 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 
  3. OnePlus 15R में लेटेस्ट OxygenOS अपडेट, आए बाईपास चार्जिंग जैसे कई धांसू फीचर्स
  4. Oppo A6c हुआ लॉन्च: Rs 10 हजार में 6,500mAh बैटरी, एक्सपेंडेबल स्टोरेज ऑप्शन और 120Hz डिस्प्ले!
  5. YouTube नहीं रहा अब 'बच्चों का खेल', पेरेंट्स का होगा पूरा कंट्रोल! आए नए फीचर
  6. केबल के जंजाल से छुटकारा! Portronics का नया छोटू बॉक्स एक साथ चार्ज करेगा 4 डिवाइस, जानें कीमत
  7. 2026 का पहला ISRO मिशन फेल! PSLV-C62 के साथ कहां, कब और कैसे हुई गड़बड़? यहां पढ़ें पूरी कहानी
  8. Amazon Great Republic Day Sale 2026: iQOO 15 से लेकर Neo 10R तक, इन 7 iQOO फोन पर धांसू डील्स!
  9. Amazon vs Flipkart Republic Day Sale 2026: तारीख, डील्स से लेकर बैंक ऑफर्स तक, यहां मिलेगी एक-एक डिटेल
  10. आप कितने साल जीएंगे, बताएंगे आपके दांत!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.