भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Lava Agni 2 5G लेकर आ रही है। कंपनी ने ऑफिशियली यह खुलासा किया है कि वह अपने आगामी फोन Agni 2 5G में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा, ब्रांड पहले ही फोन के आगमन को लेकर टीजर जारी कर चुका है। यहां हम आपको आगामी Lava Agni 2 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर अनुमानित कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Lava Agni 2 5G की अनुमानित कीमत
कीमत की बात की जाए तो
लीक के मुताबिक, Lava Agni 2 5G की कीमत 25,000 रुपये से कम होगी।
Lava Agni 2 5G के अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Lava Agni 2 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले होगी। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा होगा। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। आगामी Lava स्मार्टफोन ट्विटर
पोस्ट के अनुसार, ऑक्टा कोर Dimensity 7050 SoC से लैस होगा। यह एक पावर एफिशिएंट स्मार्टफोन होगा, जिसमें ड्यूल 5G सिम का सपोर्ट मिलेगा। स्टोरेज की बात करें तो यह स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है।
Lava Agni 5GLava Agni 5G में 6.78 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। यह फोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप के लिए इस फोन में 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।