6GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ itel Vision 3 Turbo बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

फोन की बैटरी कैपिसिटी 5000एमएएच की है। साथ में 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

विज्ञापन
हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 22 सितंबर 2022 18:49 IST
ख़ास बातें
  • फोन में ऑक्टाकोर UNISOC SC9863A प्रोसेसर है।
  • सिक्योरिटी के लिए इसमें रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
  • फोन में रीवर्स चार्जिंग, इंटेलिजेंट पावर मैनेजमेंट जैसे फीचर्स भी हैं।

itel Vision 3 Turbo में 6.6 इंच LCD IPS डिस्प्ले दिया गया है।

Photo Credit: itel

itel ने एंट्री लेवल सेग्मेंट में नया itel Vision 3 Turbo स्मार्टफोन लॉन्च किया है। एक बजट फोन होने के बावजूद यह आकर्षक फीचर्स के साथ आता है। फोन में UNISOC SC9863A ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। कंपनी ने फोन में 6GB रैम होने की बात कही है। वास्तविक तौर पर फोन 3GB रैम के साथ आता है, लेकिन एक्सटेंडेड रैम फीचर के तहत यह स्टोरेज में से 3GB स्पेस को रैम की तरह इस्तेमाल करता है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रायड 11 के साथ आता है। 
 

itel Vision 3 Turbo price, availability

itel Vision 3 Turbo की भारत में कीमत 7,699 रुपये है। इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा फोन को Flipkart और Amazon से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसे मल्टी ग्रीन, जूल ब्लू और डीप ओशन कलर्स में लॉन्च किया गया है। 
 

itel Vision 3 Turbo specifications

itel Vision 3 Turbo में 6.6 इंच LCD IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एचडी प्लस रेजॉल्यूशन है। यह 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले है जिसमें 480 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। जैसा कि पहले बताया गया है, फोन में ऑक्टाकोर UNISOC SC9863A प्रोसेसर है जिसके साथ में 64GB स्टोरेज दी गई है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 11 के साथ आता है। 

बाकी फीचर्स की बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह एक AI आधारित कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी कैपिसिटी 5000एमएएच की है। साथ में 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। पावर के लिए फोन में एक खास फीचर AI Power Master के नाम से मिलता है। इसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह बैटरी बैकअप को 20 प्रतिशत तक बढ़ा सकता है। 

इसके अलावा, फोन में रीवर्स चार्जिंग, इंटेलिजेंट पावर मैनेजमेंट जैसे फीचर्स भी हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। साथ ही यह फेसअनलॉक भी सपोर्ट करता है। कंपनी फोन के साथ वन टाइम स्क्रीन रीप्लेसमेंट की सर्विस गारंटी भी दे रही है। इसके तहत अगर फोन खरीदने के 100 दिन के भीतर स्क्रीन टूट जाती है तो कंपनी से इसे फ्री में बदलवाया जा सकता है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo Reno 15 के इंटरनेशनल मॉडल में हो सकता है नया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 
  2. Google जल्द ही ला रहा स्पैम से बचाव करने वाला फीचर, जानें सबकुछ
  3. Black Friday Sale: 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का फ्लैगशिप स्मार्टफोन
  4. Vivo X300, X300 Pro के भारत लॉन्च से पहले प्राइस लीक, 16GB रैम, 200MP कैमरा जैसे मिलेंगे फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Jio का 365 दिनों तक 912.5GB डेटा, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, JioHotstar फ्री Pro Google Gemini वाला धांसू प्लान
  2. Google जल्द ही ला रहा स्पैम से बचाव करने वाला फीचर, जानें सबकुछ
  3. Black Friday Sale: 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का फ्लैगशिप स्मार्टफोन
  4. भारत में Google Pixel में आया धांसू AI फीचर, चुटकी में पकड़ेगा स्कैम और फ्रॉड कॉल
  5. टेस्ला जल्द गुरूग्राम में शुरू करेगी पहला फुल सेंटर, सेल्स बढ़ाने की तैयारी
  6. क्रिप्टो एक्सचेंजों के जरिए सायबर क्रिमिनल्स ने खपाई 600 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम, होम मिनिस्ट्री का खुलासा
  7. Vivo S50 Pro Mini में होगा Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, अगले महीने लॉन्च
  8. न बैटरी बदलने की टेंशन, न चार्जिंग का झंझट! Google का नया TV रिमोट टेबल पर पड़े-पड़े होगा चार्ज
  9. सिंगल चार्ज में 30 घंटे चलने वाला गेमिंग हैडसेट Sony ने किया लॉन्च, जानें कीमत
  10. रेस्टोरेंट और सोसाइटी में एंट्री के लिए भी चाहिए होगा Aadhaar? कई फीचर्स के साथ आ रहा है नया आधार ऐप!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.