स्मार्टफोन और ऑडियो एक्सेसरीज निर्माता itel ने भारत में itel T11 Pro TWS ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। नए ईयरबड कई धांसू फीचर्स समेत 43 घंटे तक प्लेबैक प्रदान करते हैं। नए ईयरबड्स में 13mm ड्राइवर ड्राइवर्स के साथ एक स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है। ईयरबड्स 360-डिग्री सुपर बास टेक्नोलॉजी प्रदान करते हैं। यहां हम आपको itel T11 Pro TWS के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
itel T11 Pro की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो itel T11 Pro की भारत में कीमत 1,299 रुपये है। इसे देश भर के रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। ईयरबड दो कलर्स ऑरोरा ब्लू और एशी ग्रीन में उपलब्ध हैं। नए आईटेल ईयरबड अन्य बाजारों में उपलब्ध होंगे या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।
itel T11 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
itel T11 Pro में 13mm ड्राइवर ड्राइवर्स के साथ पावरफुल बेस आउटपुट है। ऑडियो आउटपुट की ज्यादा क्लियरिटी के लिए ईयरबड्स 4 माइक AI-ENC से लैस है। एनवायर्मेंटल नॉयज कैंसलेशन एआई इंटीग्रेटेड है। यह ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी से लैस है जो कि 10 मीटर तक रेंज प्रदान करती है। ईयरबड्स 45ms लो लेटेंसी रेटिंग प्रदान करते हैं। इसमें पॉप-अप पेयरिंग फीचर भी है और गैजेट का इस्तेमाल गेमिंग एप्लिकेशन में किया जा सकता है।
बैटरी बैकअप की बात करें तो प्रत्येक ईयरबड में 40mAh की बैटरी है जबकि चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी है। ईयरबड्स को यूएसबी-सी के जरिए चार्ज किया जा सकता है। सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे तक प्लेबैक का वादा करते हैं। ईयरबड्स को फुल चार्ज होने पर 42 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। सेफ्टी के मामले में ईयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे पानी से सुरक्षा मिलती है।
लॉन्च पर बोलते हुए itel इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा का कहना है कि ब्रांड नए वियरेबल के लॉन्च के साथ स्मार्ट वियरेबल कैटेगरी में नई टेक्नोलॉजी लाने पर काम कर रहा है। itel T11 Pro को मॉड्रन जेन-जेड लाइफस्टाइल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। ये स्टाइल, फंक्शन और नवीनता के बेहतरीन मिश्रण का प्रतीक हैं।