• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • itel P55 और P55+ भारत में 8 जनवरी को होंगे लॉन्च, Amazon पर स्पेसिफिकेशन्स के साथ डिजाइन हुआ टीज

itel P55 और P55+ भारत में 8 जनवरी को होंगे लॉन्च, Amazon पर स्पेसिफिकेशन्स के साथ डिजाइन हुआ टीज

itel P55+ में वर्चुअल रैम फीचर मिलेगा, जिसके जरिए फ्री स्टोरेज के इस्तेमाल से रैम को वर्चुअली 16GB तक बढ़ाया जा सकेगा। हालांकि, फिजिकल रैम की जानकारी नहीं दी गई है। फोन 50-मेगापिक्सल के डुअल-कैमरा सिस्टम से लैस होगा।

itel P55 और P55+ भारत में 8 जनवरी को होंगे लॉन्च, Amazon पर स्पेसिफिकेशन्स के साथ डिजाइन हुआ टीज
ख़ास बातें
  • Amazon India ने लाइव किया Itel P55 और P55+ का लैंडिंग पेज
  • 8 जनवरी को भारत में लॉन्च होंगे दोनों डिवाइस
  • आने वाले दिनों में itel P55T के लॉन्च होने की उम्मीद
विज्ञापन
itel इस महीने भारत में तीन स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसकी पुष्टि हाल ही में कंपनी ने खुद की थी। अब, Amazon इंडिया पर दो itel स्मार्टफोन की लिस्टिंग लाइव कर दी गई है, जिनमें P55 और P55+ शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन के डिजाइन के साथ स्पेसिफिकेशन्स को भी लिस्ट किया गया है। इसके अलावा, लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि दोनों फोन देश में 8 फरवरी को लॉन्च होने वाले हैं। अपकमिंग स्मार्टफोन की कुछ खासियतों में 45W फास्ट चार्जिंग मिलेगी, जो फोन को 30 मिनट में 0 से 70 प्रतिशत तक चार्ज करने का दावा करती है। इसके अलावा, इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल सेंसर होगा।

Amazon India पर मौजूद लैंडिंग पेज के अनुसार, itel P55 और itel P55+ स्मार्टफोन भारत में 8 फरवरी को लॉन्च होने वाले हैं। दोनों स्मार्टफोन के डिजाइन और कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया गया है। खासियतों की बात करें, तो दोनों मॉडल्स में 45W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इसमें पता चलता है कि फोन चार्जिंग के तीन लेवल से लैस होगा - पहला जो बैटरी को तुरंत चार्ज करने के लिए हाइपर चार्ज करेगा, जिससे फोन केवल 10 मिनट में 25 प्रतिशत चार्ज होंगे। इसके अलावा, एक स्मार्ट चार्ज ऑप्शन होगा, जो यूजर के उपयोग पैटर्न के आधार पर फोन को चार्ज करने के लिए एआई पर निर्भर करेगा। आखिरी लो-टेम्प चार्ज विकल्प होगा, जो डिवाइस को बिना ज्यादा गरम किए चार्ज करेगा।

itel P55+ में वर्चुअल रैम फीचर मिलेगा, जिसके जरिए फ्री स्टोरेज के इस्तेमाल से रैम को वर्चुअली 16GB तक बढ़ाया जा सकेगा। हालांकि, फिजिकल रैम की जानकारी नहीं दी गई है। फोन 50-मेगापिक्सल के डुअल-कैमरा सिस्टम से लैस होगा।

itel P55 में 256GB बिल्ट-इन स्टोरेज मिलेगी। इसमें भी डुअल-कैमरा सिस्टम मिलेगा।

डिवाइस अफ्रीका में पहले से ही उपलब्ध हैं, इसलिए इनके स्पेसिफिकेशन पहले से ही ज्ञात हैं। दोनों फोन में 6.56-इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इनमें Unisoc T606 चिप मिलता है। फ्रंट कैमरा 8-मेगापिक्सल है और 5,000mAh की बैटरी से लैस आते हैं। P55 पर 18W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

फिलहाल कंपनी ने तीसरे स्मार्टफोन के बारे में कुछ नहीं बताया है, लेकिन अफ्रीका में इस सीरीज में एक P55T मॉडल पहले से मौजूद है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि भारत में अपकमिंग तीसरा स्मार्टफोन यही हो।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.60 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक डिमेंसिटी 6080
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 13
रिज़ॉल्यूशन720x1600 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. UPI की बढ़ रही लोकप्रियता, दिसंबर में ट्रांजैक्शंस ने बनाया रिकॉर्ड
  2. Ather 4 जनवरी को भारत में लॉन्च कर रही है 2025 Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या होगा खास?
  3. ISRO लॉन्च करेगा अमेरिकी सैटेलाइट, स्पेस से फोन कॉल बन सकती है हकीकत
  4. Moto G05 भारत में 5200mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ 7 जनवरी को होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  5. TCL ने लॉन्च किए 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन साइज वाले QD-MiniLED TV, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  6. Samsung की स्मार्टफोन्स के लिए 500 मेगापिक्सल का कैमरा लाने की तैयारी
  7. Redmi Note 14 4G MediaTek Helio G99 Ultra चिपसेट, 8GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! सामने आया परफॉर्मेंस स्कोर
  8. Hyundai ने पेश की क्रेटा इलेक्ट्रिक, 473 किलोमीटर तक की रेंज
  9. Redmi A5 भारत में जल्द होगा लॉन्च, सर्टिफिकेशन लिस्टिंग लीक, POCO भी इसी फोन को करेगी रीबैज!
  10. सिर्फ 39,750 रुपये में मिल रहा iPhone 16 Plus!, जानें कैसे मिलेगा इस डील का लाभ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »