• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • 4000mAh बैटरी और 5.45 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ आईटेल का बजट स्‍मार्टफोन A27 लॉन्‍च

4000mAh बैटरी और 5.45 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ आईटेल का बजट स्‍मार्टफोन A27 लॉन्‍च

Itel A27 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर चलता है। यह फेस अनलॉक सपोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

4000mAh बैटरी और 5.45 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ आईटेल का बजट स्‍मार्टफोन A27 लॉन्‍च

यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्‍शंस में उपलब्ध होगा। इनमें क्रिस्टल ब्लू, डीप ग्रे और सिल्वर पर्पल शामिल हैं।

ख़ास बातें
  • Itel A27 को ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स के जरिए खरीदा जा सकेगा
  • Itel A27 में फेस अनलॉक का सपोर्ट है
  • यूजर्स को दोनों सिम कार्ड पर डुअल VoLTE सपोर्ट संग 4G कनेक्टिविटी मिलेगी
विज्ञापन
Itel A27 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च हो गया है। कंपनी ने A-सीरीज के पोर्टफोलियो में इस नई एंट्री-लेवल डिवाइस को पेश किया है। इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच का IPS डिस्प्ले है। यूजर्स को दोनों सिम कार्ड पर डुअल VoLTE सपोर्ट के साथ 4G कनेक्टिविटी मिलती है। Itel A27 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर चलता है। यह फेस अनलॉक सपोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। कंपनी ने प्रोसेसर की डिटेल शेयर नहीं की है। प्रोसेसर को 2GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। बजट में लॉन्‍च हुए Itel A27 स्‍मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। 
 

Itel A27 के इंडिया में दाम और उपलब्‍धता 

भारत में Itel A27 की कीमत 5999 रुपये तय की गई है। यह दाम 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए हैं। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्‍शंस में उपलब्ध होगा। इनमें क्रिस्टल ब्लू, डीप ग्रे और सिल्वर पर्पल शामिल हैं। आईटेल के मुताबिक, Itel A27 को ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स के जरिए खरीदा जा सकेगा।
 

Itel A27 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

Itel A27 डिवाइस, डुअल सिम (नैनो) पर बेस्‍ड एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर चलती है। कंपनी के अनुसार, यह स्मार्टफोन 5.45 इंच के FW+ IPS डिस्प्ले से लैस है। Itel A27 एक अनस्‍पेसिफाइड क्वाड-कोर 1.4GHz प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 2GB RAM के साथ जोड़ा गया है। फोन में 5 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा और फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Itel A27 में फेस अनलॉक का सपोर्ट है और यह फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। स्मार्टफोन 32GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रोएसडी (128GB तक) कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक यह स्मार्टफोन 4000mAh की बैटरी से लैस है। इस हिसाब से यूजर्स को दिनभर का बैकअप आसानी से मिल जाएगा। 

कंपनी ने पिछले साल Itel A26 को लॉन्‍च किया था। इस स्‍मार्टफोन के प्रोसेसर की जानकारी भी शेयर नहीं की गई थी। इसे भी 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में लाया गया था। Itel A27 के मुकाबले Itel A26 में 5.7 इंच एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले के साथ सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है। वह स्मार्टफोन Android 10 (Go edition) पर चलता है और उसमें भी फेस-अनलॉक का फीचर है। इस फोन को भी 5999 रुपये की कीमत में लॉन्‍च किया गया था। 


 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले5.45 इंच
प्रोसेसर1.4 गीगाहर्ट्ज़
फ्रंट कैमरा2-मेगापिक्सल
रियर कैमरा5-मेगापिक्सल
रैम2 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11 (Go edition)
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

डेविड डेलिमा

Gadgets 360 में टेक्नोलॉजी लेखक के रूप में, डेविड डेलिमा की ओपन-सोर्स ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. LG Tone Free T90S हुए लॉन्च, 36 घंटे तक चलेगी बैटरी, गजब के मिलेंगे फीचर्स
  2. 8,200mAh की बैटरी, 8MP कैमरा के साथ HMD T21 टैबलेट लॉन्च, जानें सबकुछ
  3. Moto X50 Ultra फोन लॉन्च हुआ 64MP कैमरा, 100X सुपर जूम, 125W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ, जानें कीमत
  4. Samsung Galaxy M35 के रेंडर्स लीक, 6000mAh बैटरी के साथ तीन कलर वेरिएंट्स में होगा लॉन्च!
  5. Char Dham Yatra: केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री में मोबाइल से रील्स बनाने पर बैन! जान लें ये नियम
  6. Mahindra की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए बड़ी तैयारी, 120 अरब रुपये का होगा इनवेस्टमेंट
  7. सावधान! अगर आपका पिन भी इस लिस्ट में हैं तो तुरंत बदल लें, ये हैं सबसे कॉमन 4-डिजिट PIN
  8. इस देश में बंद हो रहा है 3G नेटवर्क, कई लोगों के लिए बढ़ सकती हैं मूसीबतें
  9. Apple ने पिछले वर्ष ऐप स्टोर पर रोकी 1.8 अरब डॉलर की फ्रॉड ट्रांजैक्शंस
  10. Vivo का Y200 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, डिजाइन का खुलासा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »