itel A50 Review in Hindi: बेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन?

itel A50 को भारत में दो कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है। इसके बेस 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,099 रुपये रखी गई है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 28 अगस्त 2024 21:45 IST
ख़ास बातें
  • itel A50 को भारत में दो कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है
  • इसके बेस 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,099 रुपये है
  • 4GB + 64GB वेरिएंट (रिव्यू किया गया) को 6,499 रुपये में लॉन्च किया गया था

itel A50 की भारत में शुरुआती कीमत 6,099 रुपये है

itel A50 को हाल ही में भारत में बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन एंट्री-लेवल सेगमेंट में पेश किया गया है, जहां इसका मुख्य प्रतिद्वंदी इसी साल मार्च में लॉन्च हुआ Poco C61 है। कम कीमत होने के बावजूद itel ने A50 में सभी प्रैक्टिकल स्पेसिफिकेशन्स देने की कोशिश की है। मैंने कुछ हफ्ते इस स्मार्टफोन को इस्तेमाल किया और पाया कि कुछ हिस्सों में itel A50 उम्मीद से बेहतर परफॉर्म करता है। हालांकि, जैसा कि हर एक स्मार्टफोन मॉडल के साथ होता है, itel A50 में भी कुछ ऐसे हिस्से हैं, जहां सुधार की जरूरत है। Itel A50 के इस रिव्यू में हम इस स्मार्टफोन के अच्छे और बुरे, हर एक पहलू पर नजर डालने वाले हैं, जिससे आपके लिए यह फैसला करना आसान हो जाए कि यह मॉडल आपके लिए अच्छा चयन होगा या नहीं।
 

itel A50: भारत में कीमत

itel A50 को भारत में दो कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है। इसके बेस 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,099 रुपये रखी गई है और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज (हमारे द्वारा रिव्यू किया गया) को 6,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। फोन मिस्ट ब्लैक, लाइम ग्रीन, सियान ब्लू और शिमर गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे खरीदने वालों को खरीदारी के शुरुआती 100 दिनों के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी मिलेगा।
 
 

itel A50: डिजाइन और डिस्प्ले

जैसा कि हमने बताया स्मार्टफोन को एंट्री-लेवल सेगमेंट में पेश किया गया है। हालांकि कम कीमत के लिहाज से इसका डिजाइन मुझे पसंद आया। फोन में iPhone-इंस्पायर्ड कैमरा आइलैंड दिया गया है, जिसमें तीन बड़े रिंग के भीतर दो कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैश मौजूद है। 8.7mm थिकनेस के साथ यह अपेक्षाकृत मोटा है, लेकिन इसके प्लास्टिक फ्रेम को पतला रखते हुए डिस्प्ले थोड़ा उभरा हुआ है, जिस वजह से यह देखने में ज्यादा मोटा महसूस नहीं हुआ। वहीं, वजन के मामले में यह भारी नहीं लगता। मेरे पास रिव्यू के लिए सियान ब्लू कलर था, जिसमें ग्लॉसी बैक पैनल मिलता है। पैनल पर लहरदार लाइन्स वाला एक टेक्सचर मिलता है, जो रोशनी पड़ने पर चमकता है। वहीं, डिस्प्ले के चारों ओर मोटे बेजल्स हैं, लेकिन एंट्री-लेवल पेशकश होने के लिहाज से इन्हें ज्यादा मोटा नहीं बोला जा सकता। फ्रेम के दाईं ओर पावर बजट और वॉल्यूम रॉकर्स मौजूद हैं, जिनका प्लेसमेंट भी अच्छा है। पावर बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो सटीक है और फोन को बिना किसी परेशानी के तेजी से अनलॉक करता है। नीचे सिंगल स्पीकर के साथ Type-C पोर्ट और साथ ही 3.5mm ऑडियो पोर्ट भी मिलता है।
 

itel A50 में 6.56-इंच (1612×720 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन मिलती है, जो स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट, 267 PPI पिक्सल डेंसिटी और 480 nits का पीक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करती है। इसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा फिट है। बजट फोन होने के नाते डिस्प्ले की क्वालिटी भी औसत से ऊपर है। HD रिजॉल्यूशन पर वीडियो में कलर्स विविड और डिटेल्स शार्प दिखाई दीं। आउटडोर में तेज धूप पर भी मुझे डिस्प्ले पर मौजूद टेक्स्ट को पढ़ने में ज्यादा मुश्किल नहीं हुई। हालांकि, सीधी रोशनी पड़ने पर आपको छाया ढूंढ़ने की जरूरत पड़ सकती है।
 

itel A50: परफॉर्मेंस

itel A50 एक 4G स्मार्टफोन है, जिसमें ऑक्टा-कोर Unisoc T603 बजट चिपसेट मिलता है। यह एक 12nm चिपसेट है, जो Mali G57 MP1 GPU के साथ आता है। चिपसेट से गेमिंग लेवल परफॉर्मेंस की उम्मीद तो नहीं की जा सकती, लेकिन इसने मेरे रोजमर्रा के टास्क आराम से संभाले। मेरे पास इसका 4GB रैम वेरिएंट था, जिसे मैंने अपने पूरे रिव्यू के दौरान बिना वर्चुअल रैम के इस्तेमाल किया। रैम मैनेजमेंट औसत था और दो से तीन ऐप्स बैकग्राउंड में कुछ समय तक लोडेड थे। भारी सोशल मीडिया ऐप्स के बीच स्विच करते समय कई बार मुझे लैग महसूस हुआ, लेकिन स्क्रोलिंग और ऐप लोडिंग स्मूथ रही।
 

itel A50 ने Geekbench टेस्ट में सिंगल-कोर टेस्ट में 219 और मल्टी-कोर टेस्ट में 857 स्कोर हासिल किया। वहीं, AnTuTu बेंचमार्क टेस्टिंग में इसने 151565 स्कोर प्राप्त किया। निश्चित तौर पर एंट्री-लेवल सेगमेंट के स्मार्टफोन से बड़े स्कोर की उम्मीद नहीं की जा सकती। A50 भारी गेमिंग के लिए नहीं बना है। इसमें Call of Duty: Mobile और BGMI जैसे ग्राफिक्स इंटेसिव गेम्स बेस ग्राफिक्स सेटिंग्स पर चले और गेमिंग के दौरान बहुत लैग देखने को मिला। यहां वर्चुअल रैम ने भी मेरी ज्यादा मदद नहीं की। हालांकि, Ludo, Candy Crush Saga, Clash of Clans जैसे लो-ग्राफिक्स डिमांडिंग गेम्स को फोन ने आराम से संभाला। अच्छी बात यह है कि करीब 30 से 40 मिनट की लगातार गेमिंग के बाद भी फोन गर्म नहीं हुआ।
Advertisement
 

itel A50: सॉफ्टवेयर और बैटरी

itel A50 Android 14 (Go Edition) पर चलता है, जो लाइट वेट सिस्टम है। हालांकि, यहां भी मुझे पहले बूट में भरपूर ब्लोटवेयर्स देखने को मिलें, जिनमें से ज्यादातर को हटाया जा सकता था। थोड़ी देर के इस्तेमाल में ही मुझे इसमें नेटिव ऐप्स ने नोटिफिकेशन्स से स्पैम कर दिया। हालांकि, कुछ ऐप्स को डिसेबल करने से यह समस्या भी खत्म हो गई। एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होने के चलते मैं ऐसा होने की उम्मीद कर ही रहा था। गो एडिशन का UI क्लीन व सिंपल और समझने में आसान है। पूरी तरह से अपडेट करने के बाद भी मेरा रिव्यू यूनिट 5 जून के सिक्योरिटी पैच पर चल रहा था, जो रिव्यू लिखने के समय तक करीब तीन महीने पुराना होने वाला था।

itel A50 में 5000mAh क्षमता की बैटरी यूनिट है। सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग, कॉलिंग और कंटेंट स्ट्रीमिंग सहित रोजमर्रा के कामों के साथ फोन आराम से लगभग डेढ़ दिन चला। Android Go Edition स्क्रीन टाइम को रिकॉर्ड नहीं करता है, जिस वजह से मैं इसमें HD वीडियो लूप टेस्ट करने में अक्षम रहा। इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और बॉक्स में आपको इसी क्षमता की चार्जिंग ब्रिक भी मिलती है। इसके साथ फोन 30 मिनट में शून्य से 19 प्रतिशत, एक घंटे में 38 प्रतिशत और 3 घंटे 30 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हुआ।
Advertisement
 
 

itel A50: कैमरा

itel A50 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें AI-बैक्ड 8-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर शामिल है। कैमरा आइलैंड में एक LED फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में सक्रीन फ्लैश फीचर के साथ 5-मेगापिक्सल सेंसर शामिल है।
 

Primary lens

Primary lens (2x zoom)


दिन की रोशनी में मेन रियर सेंसर से औसत क्वालिटी की तस्वीरें कैप्चर करता है। सैंपल तस्वीरों में कलर्स अच्छे थे, लेकिन शार्पनेस की कमी दिखाई दी। फोकस पर रहे सब्जेक्ट पर डिटेल्स मौजूद थीं, लेकिन अन्य हिस्से डल थे। कैमरा उतना कसिस्सटेंट नहीं था, लेकिन दो से तीन शॉट्स में से एक हल्की-फुल्की एडिटिंग के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करने लायक था। यहां एक पोर्ट्रेट मोड भी मिलता है, जो सब्जेक्ट और बैकग्राउंड को अलग करते हुए बोके इफेक्ट देने की कोशिश करता है और कुछ हद तक कामयाब भी होता है। हालांकि, यहां एज डिटेक्शन अपना काम सही तरह से नहीं निभा पाया। एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होने के नाते कैमरा सेटअप से बहुत ज्यादा उम्मीद करना सही नहीं होगा। कुल मिलाकर itel A50 का रियर कैमरा डेलाइट में आपको कुछ अच्छे शॉट्स निकालकर दे सकता है। 
Advertisement
 

कम रोशनी में भी प्राइमरी कैमरा ने औसत परफॉर्म किया। इन्डोर में तस्वीरें लेते समय व्यूफाइंडर में नॉयस दिखाई देती है, लेकिन शॉट कैप्चर करने के बाद सॉफ्टवेयर प्रोसेसिंग ने नॉयस को हटा दिया। हालांकि, इससे कई बार तस्वीर से डिटेल्स भी वॉशआउट हो गईं। डेलाइट के समान ही यहां भी एक अच्छे शॉट की तलाश में आपको एक से ज्यादा प्रयास करने पड़ सकते हैं। हालांकि, अच्छी बात यह है कि   कुछ शॉट्स अच्छे कॉन्ट्रास्ट व नेचुरल कलर्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करने लायक थे।

दिन के उजाले में ली गई सेल्फी ठीक-ठाक आईं। चेहरे पर नेचुरल टोन थी, लेकिन कुछ शॉट्स में डिटेल्स की कमी थी। पोर्ट्रेट मोड में एज डिटेक्शन भी सटीक नहीं था। वहीं, रात के समय आर्टिफिशियल लाइट के साथ लिए गए शॉट्स भी औसत थे। यदि लाइट में कमी होती है, तो उसकी भरपाई इसमें मौजूद स्क्रीन फ्लैश फीचर काम आ सकता है। अच्छी बात यह थी कि स्क्रीन फ्लैश के साथ सब्जेक्ट की स्किन टोन नेचुरल थी और तस्वीर में डिटेल्स भी कैप्चर हुई।
Advertisement

फ्रंट और रियर दोनों कैमरा सेंसर से मैक्सिमम 1080p 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। डे लाइट और इंडोर लाइट के साथ कैप्चर किए गए वीडियो औसत से नीचे थे। डिटेल्स की कमी के साथ वीडियो काफी अस्थिर थे। साथ ही व्यूफाइंडर के साथ-साथ कैप्चर किए गए वीडियो में जिटर भी देखने को मिला। जैसा कि मैने ऊपर बताया, इस प्राइस रेंज में कैमरा सिस्टम से ज्यादा उम्मीद रखनी itel A50 के साथ नाइंसाफी होगी।
 
 

itel A50: क्या आपको इसे खरीदना चाहिए?

इस प्राइस सेगमेंट में ज्यादा प्रतियोगिता मौजूद नहीं है। itel A50 आपको 6,099 रुपये शुरू होने वाली कीमत में अच्छी वैल्यू देता है। कंटेंट एक्सपीरिएंस करने के लिए इसमें बड़ा और सक्षम डिस्प्ले व साउंड आउटपुट मिलता है। फोन में लंबी चलने वाली बैटरी मिलती है, जो सिंगल चार्ज में आपका दिन बहुत आराम से निकाल सकती है। हालांकि, यहां परफॉर्मेंस थोड़ी और बेहतर हो सकती थी, साथ ही कैमरा सिस्टम से ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती। फिर भी, यदि आपका बजट टाइट है या आप फीचर फोन से स्मार्टफोन में स्विच कर रहे हैं, तो itel A50 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। यदि आप बजट को थोड़ा और बढ़ाने की सोचेंगे, तो आप थोड़ा बेहतर डिस्प्ले और प्रोसेसिंग परफॉर्मेंस वाले Poco C65 और बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस वाले Moto G04s पर भी नजर डाल सकते हैं।
 
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.56 इंच

फ्रंट कैमरा

5-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

8-मेगापिक्सल

रैम

2 जीबी

स्टोरेज

64 जीबी

बैटरी क्षमता

5000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 14 Go Edition
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Great Indian Festival Sale 2025 की तारीख आई सामने, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  2. Flipkart Big Billion Days Sale 2025: 23 सितंबर से शुरू होगी फेस्टिव सेल, कई डील्स हुईं रिवील!
  3. Lava ने भारत में लॉन्च किया Yuva Smart 2, 2,500mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस 
  4. Tecno POVA Slim 5G: भारत में लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन! जानें कीमत
  5. Jio के 9 साल पूरे: 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के लिए इंटरनेट फ्री, 1 महीने का रिचार्ज फ्री और गजब के फायदे
  6. 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ Redmi 15C लॉन्च, जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. Flipkart Big Billion Days Sale 2025: 23 सितंबर से शुरू होगी फेस्टिव सेल, कई डील्स हुईं रिवील!
  2. Vivo X300 Pro में मिल सकता है आगामी Dimensity 9500 चिपसेट, जल्द होगा लॉन्च
  3. OnePlus के ये 2 अपकमिंग स्मार्टफोन अल्ट्रा परफॉर्मेंस देंगे, मिलेगी 7000mAh बैटरी!
  4. Amazon Great Indian Festival Sale 2025 की तारीख आई सामने, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  5. Tecno POVA Slim 5G: भारत में लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन! जानें कीमत
  6. Lava ने भारत में लॉन्च किया Yuva Smart 2, 2,500mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस 
  7. Samsung ने भारत में लॉन्च किए Galaxy Tab S11, Tab S11 Ultra टैबलेट्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  8. Samsung Galaxy S25 FE भारत में 512GB तक स्टोरेज, 4900mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  9. Oppo Reno 14 FS 5G हुआ 50 मेगापिक्सल कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  10. Apple ने पुणे में खोला स्टोर, कंपनी अगले सप्ताह लॉन्च करेगी iPhone 17 सीरीज
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.