iQOO Z10 Turbo vs Redmi Turbo 4 Pro: जानें कौन सा होगा बेस्ट Snapdragon 8s Gen 4 फोन

iQOO Z10 Turbo vs Redmi Turbo 4 Pro: Qualcomm ने हाल ही में चीन में एक इवेंट में Snapdragon 8s Gen 4 को पेश किया है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • iQOO Z10 Turbo और Redmi Turbo 4 Pro में Snapdragon 8s Gen 4 चिप होगा।
  • iQOO Z10 Turbo और Redmi Turbo 4 Pro में फ्लैट OLED LTPS डिस्प्ले मिलेगी।
  • iQOO Z10 Turbo और Turbo 4 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।
iQOO Z10 Turbo vs Redmi Turbo 4 Pro: जानें कौन सा होगा बेस्ट Snapdragon 8s Gen 4 फोन

Redmi Turbo 4 में 50 मेगापिक्सल कैमरा है।

Photo Credit: Xiaomi

Qualcomm ने हाल ही में चीन में एक इवेंट में Snapdragon 8s Gen 4 को पेश किया है। लॉन्च के तुरंत बाद iQOO ने कंफर्म किया है कि उसका आगामी Z10 Turbo Pro नए चिप वाला पहला स्मार्टफोन होगा। वहीं Z10 Turbo को इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 के साथ Redmi Turbo 4 Pro जल्द ही चीन में लॉन्च होगा। ये दोनों फोन लॉन्च होने के बाद बाजार में एक-दूसरे को टक्कर दे सकते है। हाल ही में टिपस्टर एक्सपीरियंस मोर ने वीबो पर एक पोस्ट के जरिए दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की तुलना की है। आइए iQOO Z10 Turbo और Redmi Turbo 4 Pro के बारे में विस्तार से जानते हैं।

 
iQOO Z10 Turbo vs Redmi Turbo 4 Pro: Display & Resolution

iQOO Z10 Turbo में 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच की फ्लैट OLED LTPS डिस्प्ले होगी, जबकि Redmi में 6.83 इंच की बड़ी फ्लैट OLED LTPS होगी, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन होगा।

iQOO Z10 Turbo vs Redmi Turbo 4 Pro: Processor

iQOO Z10 Turbo और Redmi Turbo 4 Pro में Qualcomm का हाल ही में लॉन्च किया गया नया Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा।

iQOO Z10 Turbo vs Redmi Turbo 4 Pro: Battery Backup

iQOO Z10 Turbo में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। जबकि Redmi Turbo 4 Pro में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 7,550mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी।

iQOO Z10 Turbo vs Redmi Turbo 4 Pro: Camera Setup

iQOO Z10 Turbo के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मिलेगा। वहीं Redmi Turbo 4 Pro के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मिलेगा। लीक में दोनों फोन के फ्रंट कैमरों में कोई जानकारी नहीं है।

iQOO Z10 Turbo में प्लास्टिक का मिडिल फ्रेम होगा, जबकि Redmi Turbo 4 Pro में मेटल का मिडिल फ्रेम होगा। दोनों मॉडल में डिस्प्ले के नीचे शॉर्ट-फोकस ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। Z10 Turbo में एक अलग डिस्प्ले चिप भी होगी, जो बेहतर व्यूइंग और गेमिंग अनुभव प्रदान करेगी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Redmi Turbo 4 Pro को ग्लोबल मार्केट में Poco F7 के तौर पर रीब्रांड किया जाएगा। हालांकि, इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि Z10 Turbo Pro चीन के बाहर के मार्केट में पेश होगा या नहीं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »