iQOO Neo 10 vs iQOO Neo 10R: कौन सा फोन ज्यादा दमदार?

iQOO Neo 10 और Neo 10R दोनों में प्रीमियम लुक और सॉलिड बिल्ड मिलती है, लेकिन इनका फिनिश और प्रोटेक्शन थोड़ा अलग है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 27 मई 2025 15:27 IST
ख़ास बातें
  • iQOO Neo 10 में है लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर और 7000mAh बैटरी
  • Neo 10R में IP65 रेटिंग, हल्का डिज़ाइन और Sony IMX882 कैमरा सेंसर
  • दोनों में 144Hz डिस्प्ले और Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 का सपोर्ट

iQOO Neo 10 vs iQOO Neo 10R: दोनों के बेस वेरिएंट 30,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं

Photo Credit: iQOO

iQOO ने अपनी Neo सीरीज को 2025 में दो नए स्मार्टफोन्स के साथ अपग्रेड किया है - iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10R। दोनों ही फोन मिड-प्रीमियम सेगमेंट को टारगेट करते हैं और स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से गेमिंग, परफॉर्मेंस और मल्टीमीडिया यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं। इनमें हाई-एंड Snapdragon प्रोसेसर, हाई-रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग जैसे सभी जरूरी फीचर्स दिए गए हैं।

हालांकि दोनों फोन्स दिखने में समान लग सकते हैं, लेकिन इनके बीच में कई टेक्निकल और डिजाइन से जुड़े फर्क हैं, जो इन्हें अलग बनाते हैं। किसी को IP रेटिंग चाहिए तो कोई ज्यादा बैटरी को प्रायोरिटी देता है। किसी को हल्का फोन चाहिए तो कोई कैमरा में एडवांस फीचर्स चाहता है। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि इन दोनों में से कौन-सा मॉडल आपके लिए बेहतर रहेगा, तो यह कंपैरिजन आपकी मदद कर सकता है।
 

iQOO Neo 10 vs iQOO Neo 10R: डिजाइन

iQOO Neo 10 और Neo 10R दोनों में प्रीमियम लुक और सॉलिड बिल्ड मिलती है, लेकिन इनका फिनिश और प्रोटेक्शन थोड़ा अलग है। Neo 10 में फ्रंट पर ग्लास और बैक पर प्लास्टिक का कॉम्बिनेशन दिया गया है, जो इसे लाइटवेट बनाता है। वहीं Neo 10R में Schott Xensation Up ग्लास का इस्तेमाल किया गया है जो स्क्रीन को बेहतर ड्यूरेबिलिटी देने का दावा करता है, साथ ही इसमें IP65 रेटिंग भी दी गई है जिससे यह फोन डस्ट और वॉटर से कुछ हद तक सुरक्षित रह सकता है। Neo 10R का वजन लगभग 196 ग्राम है और इसकी मोटाई सिर्फ 7.98mm है, जो इसे पतला और हाथ में पकड़ने में आसान बनाता है। Neo 10 का वजन 206 ग्राम और मोटाई 8.09mm है।
 

iQOO Neo 10 vs iQOO Neo 10R: डिस्प्ले

डिस्प्ले के मामले में दोनों डिवाइसेज काफी हद तक एक जैसे हैं। दोनों में 6.78-इंच का AMOLED पैनल दिया गया है, जिसमें 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट और टच रिस्पॉन्स को बेहतर बनाने के लिए एडवांस्ड सैंपलिंग रेट शामिल है। दोनों का डिस्प्ले 1260 x 2800 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देता है। Neo 10 की ब्राइटनेस 5500 निट्स तक, जबकि Neo 10R की ब्राइटनेस 4500 निट्स तक जाती है। Neo 10 में HDR10+ सपोर्ट भी है।
 

iQOO Neo 10 vs iQOO Neo 10R: परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन्स

iQOO Neo 10 में लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे पहली बार किसी स्मार्टफोन में भारत में इस्तेमाल किया गया था। यह प्रोसेसर न सिर्फ AI टास्क्स में बेहतर है, बल्कि गेमिंग और मल्टीटास्किंग में भी बेहतरीन एक्सपीरियंस देने का दावा करता है। दूसरी ओर, Neo 10R में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मौजूद है, जो थोड़ा पुराना जरूर है लेकिन अभी भी हाई परफॉर्मेंस कैटेगरी में आता है। दोनों फोन्स में LPDDR5X RAM और UFS 3.1 या UFS 4.1 स्टोरेज दिया गया है। Neo 10 में 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज का ऑप्शन है, जबकि Neo 10R में 8GB और 12GB RAM के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स मिलते हैं।
 

iQOO Neo 10 vs iQOO Neo 10R: कैमरा

दोनों फोन्स डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। iQOO Neo 10 और 10R दोनों में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मौजूद है। हालांकि, दोनों के सेंसर में फ्रक है। सेल्फी के लिए भी दोनों में 32MP फ्रंट कैमरा है।
 

iQOO Neo 10 vs iQOO Neo 10R: बैटरी

iQOO Neo 10 में 7000mAh की सिलिकॉन बैटरी दी गई है जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका मतलब है कि फोन को कुछ ही मिनटों में 50% तक चार्ज किया जा सकता है, जो हेवी यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। दूसरी ओर, Neo 10R में 6400mAh की Li-ion बैटरी मिलती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दोनों ही डिवाइसेज में बायपास चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे गेमिंग के दौरान फोन को ज्यादा गर्म होने से बचाया जा सकता है।
Advertisement
 

iQOO Neo 10 vs iQOO Neo 10R: अन्य फीचर्स

सॉफ्टवेयर की बात करें तो दोनों फोन्स Android 15 पर चलते हैं और इनमें iQOO का Funtouch OS 15 दिया गया है, जो एक कस्टम UI है। Neo 10R में IP65 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और हाई-रेस ऑडियो का सपोर्ट भी है। Neo 10 में भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और हाई-रेस ऑडियो मौजूद है, लेकिन इसमें IP रेटिंग के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। दोनों फोन्स में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, 5G कनेक्टिविटी, और गेमिंग ऑप्टिमाइजेशन फीचर्स जैसे X-Axis लीनियर मोटर और वर्चुअल RAM एक्सपेंशन जैसी खूबियां शामिल हैं।
 

iQOO Neo 10 vs iQOO Neo 10R: प्राइस

iQOO Neo 10 के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 31,999 रुपये, 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 33,999 रुपये, 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 35,999 रुपये और 16GB + 512GB मॉडल की कीमत 40,999 रुपये है। iQOO Neo 10 इनफर्नो रेड और टाइटेनियम क्रोम कलर्स में आता है।

iQOO Neo 10R के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये, 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। यह फोन मूननाइट टाइटेनियम और रेगिंग ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Advertisement

 
iQOO Neo 10 (2025) बनाम iQOO Neo 10R

रेटिंग्स

संपूर्ण NDTV रेटिंग
-
डिज़ाइन रेटिंग
-
डिस्प्ले रेटिंग
-
सॉफ्टवेयर रेटिंग
-
परफॉर्मेंस रेटिंग
-
बैटरी लाइफ रेटिंग
-
कैमरा रेटिंग
-
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
-

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले
6.78 इंच6.78 इंच
प्रोसेसर
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 4क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3
फ्रंट कैमरा
32-मेगापिक्सल 32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा
50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल 50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रैम
8 जीबी8 जीबी
स्टोरेज
128 जीबी128 जीबी
बैटरी क्षमता
7000 एमएएच6400 एमएएच
ओएस
एंड्रॉ़यड 15एंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन
1260x2800 पिक्सल1260x2800 पिक्सल

डिस्प्ले

Refresh Rate
144 Hz120 Hz
Resolution Standard
1.5K1.5K
स्क्रीन साइज़ (इंच)
6.786.78
रिज़ॉल्यूशन
1260x2800 पिक्सल1260x2800 पिक्सल
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)
452-
प्रोटेक्शन टाइप
-अन्य
आस्पेक्ट रेशियो
-20:9

हार्डवेयर

प्रोसेसर
ऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडल
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 4क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3
रैम
8 जीबी8 जीबी
इंटरनल स्टोरेज
128 जीबी128 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज
नहीं-

कैमरा

रियर कैमरा
50-मेगापिक्सल (f/1.79) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2)50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
No. of Rear Cameras
22
रियर फ्लैश
हां-
फ्रंट कैमरा
32-मेगापिक्सल (f/2.45)32-मेगापिक्सल
No. of Front Cameras
11
Lens Type (Second Rear Camera)
Ultra Wide-AngleUltra Wide-Angle

सॉफ्टवेयर

ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉ़यड 15एंड्रॉ़यड
स्किन
FuntouchOS 15Funtouch OS 15

कनेक्टिविटी

Wi-Fi 7
हांहां
USB 4.0 (Type-C)
हां-
ब्लूटूथ
हांहां
एनएफसी
हांनहीं
इंफ्रारेड डायरेक्ट
हांहां
यूएसबी ओटीजी
हांहां
यूएसबी टाइप सी
हांहां
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट
-802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स
सिम की संख्या
-2
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी
-हां

सेंसर

फिंगरप्रिंट सेंसर
हांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटर
हांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसर
हांहां
एक्सेलेरोमीटर
हांहां
एंबियंट लाइट सेंसर
हांहां
जायरोस्कोप
हांहां
फेस अनलॉक
-हां

सिम 1

सिम टाइप
-नैनो सिम
4जी/ एलटीई
-हां

सिम 2

सिम टाइप
-नैनो सिम
4जी/ एलटीई
-हां

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  2. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  3. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  4. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  5. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  6. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  7. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  8. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  9. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्ट TVs को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.