iQOO Neo 10 Pro+ के फीचर्स लीक, 2K OLED डिस्प्ले, Snapdragon चिप, 120W चार्जिंग से लैस होगा फोन!

यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस होकर आ सकता है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • फोन में OLED फ्लैट पैनल बताया गया है।
  • iQOO Neo 10 Pro+ में 7000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है।
  • फोन में रियर में 50MP का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है।
iQOO Neo 10 Pro+ के फीचर्स लीक, 2K OLED डिस्प्ले, Snapdragon चिप, 120W चार्जिंग से लैस होगा फोन!

iQOO Neo 10 Pro में 6.78 का AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है।

iQOO के कथित अपकमिंग फोन iQOO Neo 10 Pro+ को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। iQOO Neo 10 Pro+ के कई अहम स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। फोन में 2K OLED डिस्प्ले होने की बात सामने आई है। यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस होकर आएगा, साथ ही इसमें कंपनी 120W फास्ट चार्जिंग जैसे धांसू फीचर्स दे सकती है। हालांकि अधिकारिक रूप से इन स्पेसिफिकेशंस को लेकर कंपनी ने कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन चीन के जाने माने टिप्स्टर की ओर से यह दावा किया गया है। आइए जानते हैं डिटेल। 

iQOO Neo 10 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। चीन के सुप्रसिद्ध टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने Weibo पर एक पोस्ट के माध्यम से फोन के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा (via) किया है। इस फोन में टिप्स्टर ने 6.82 इंच का बड़ा डिस्प्ले बताया है। यह 2K रिजॉल्यूशन से लैस होगा। फोन में OLED फ्लैट पैनल बताया गया है। फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस होगा जो कि क्वालकॉम का सबसे दमदार चिपसेट है। 

बैटरी की बात करें तो iQOO Neo 10 Pro+ में 7000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। यह फोन डुअल चिप प्लेटफॉर्म के साथ रिलीज हो सकता है जिसमें एक डेडीकेटेड डिस्प्ले चिप भी देखने को मिल सकती है। 

कैमरा की बात करें तो फोन में रियर में 50MP का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। इसके साथ में 8MP का सेकंडरी लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन की गीकबेंच लिस्टिंग बताती है कि डिवाइस में 12GB रैम देखने को मिल सकती है। यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 के साथ आ सकता है। 

iQOO की Z10 सीरीज में एक और फोन इस साल जुड़ सकता है। टिप्स्टर का कहना है कि कंपनी Dimensity 9400 Plus चिपसेट से लैस एक फोन इस सीरीज में पेश कर सकती है। कयास है कि ब्रांड Z10 Turbo को इस चिपसेट के साथ पेश कर सकती है। बहरहाल, इन सभी लीक्स की पुष्टि के लिए कंपनी की ओर से किसी अधिकारिक घोषणा का इंतजार तो करना ही होगा। 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.78 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक डिमेंसिटी 9400
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता6100 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन1260x2800 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »