iQOO ने हाल ही में भारत में iQOO 15 लॉन्च किया है, जिसकी टक्कर iPhone 17 और Google Pixel 10 से हो रही है।
iQOO 15 vs iPhone 17 vs Google Pixel 10
Photo Credit: iQOO/Apple/Google
iQOO ने हाल ही में भारत में iQOO 15 लॉन्च किया है, जिसकी टक्कर iPhone 17 और Google Pixel 10 से हो रही है। iQOO 15 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर आता है। जबकि iPhone 17 में Apple A19 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Google Pixel 10 में गूगल टेंसर जी5 प्रोसेसर मिलता है। यहां हम आपको iQOO 15, iPhone 17 और Google Pixel 10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत और स्टोरेज
iQOO 15 के 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट 79,999 रुपये है। जबकि iPhone 17 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 82,900 रुपये और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,02,900 रुपये है। वहीं Google Pixel 10 के 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है।
डिस्प्ले
iQOO 15 में 6.85 इंच की Samsung M14 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका 2K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस है। जबकि iPhone 17 में 6.3 इंच की सुपर रेटीना XDR ओएलईडी डिस्प्ले आती है, जिसका रेजोल्यूशन 2622x1206 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। वहीं Google Pixel 10 में 6.3 इंच की Actua OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2424 पिक्सल और 60-120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
प्रोसेसर
iQOO 15 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर मिलता है। वहीं iPhone 17 में Apple A19 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि Google Pixel 10 में गूगल टेंसर जी5 प्रोसेसर दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
iQOO 15 एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड OriginOS 6 के साथ आता है। वहीं iPhone 17 आईओएस 26 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जबकि Google Pixel 10 एंड्रॉयड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
कैमरा सेटअप
iQOO 15 के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 10x जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि iPhone 17 के रियर में ƒ/1.78 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी फ्यूजन कैमरा और ƒ/2.2 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल फ्यूजन अल्ट्रा वाइड कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए ƒ/1.9 अपर्चर के साथ 18 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं Google Pixel 10 के रियर में f/1.7 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और f/3.1 अपर्चर के साथ 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी
iQOO 15 में 5जी, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, ओटीजी, एनएफसी, जीपीएस, ड्यूल सिम सपोर्ट और यूएसबी टाइप सी पोर्ट है। जबकि iPhone 17 में एनएफसी, जीपीएस, 5जी, वाई-फाई 7, ई-सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 6 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट आता है। जबकि Google Pixel 10 में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ v6, एनएफसी, जीपीएस, 5जी और यूएसबी टाइप सी 3.2 पोर्ट मिलता है।
डाइमेंशन
iQOO 15 की लंबाई 163.65 मिमी, चौड़ाई 76.8 मिमी, मोटाई 8.17 मिमी और वजन 220 ग्राम है। जबकि iPhone 17 की चौड़ाई 71.5 मिमी, ऊंचाई 149.6 मिमी, डेप्थ 7.95 मिमी और वजन 177 ग्राम है। वहीं Google Pixel 10 की लंबाई 152.8 मिमी, चौड़ाई 72 मिमी, मोटाई 8.6 मिमी और वजन 204 ग्राम है।
बैटरी बैकअप
iQOO 15 में 7000mAh की बैटरी मिलती है जो कि 100W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं iPhone 17 की बैटरी का खुलासा नहीं होता है। जबकि Google Pixel 10 में 4870mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी