iQoo 12 5G को 7 नवंबर को चीन में लॉन्च किया गया था और अब 12 दिसंबर को इसे भारत में लॉन्च किया जाना है। फोन को
iQoo 12 Pro के साथ पेश किया गया था, जिसके फिलहाल भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, iQoo 12 को लेकर पहले ही कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं। हैंडसेट Snapdragon 8 Gen 3 SoC के साथ आएगा और Android 14 पर आधारित Funtouch OS 14 पर चलेगा। यह मॉडल
iQoo 11 5G के सक्सेसर के रूप में आएगा, जिसकी कीमत में हाल ही में कटौती हुई है। इस बीच, iQoo 12 5G की कीमत गलती से Amazon लिस्टिंग के जरिए ऑनलाइन लीक हो गई।
टिप्सटर सुधांशु अंबोरे (@Sudhanshu1414) ने हटाए जाने से पहले iQoo 12 5G के अमेजन इंडिया लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। ऐसा प्रतीत होता है कि फोन को दो कॉन्फिगरेशन में
लिस्ट किया गया था, जिनमें से एक 12GB + 256GB और दूसरा 16GB + 512GB स्टोरेज ऑप्शन था। टिपस्टर द्वारा साझा किए गए स्क्रीनग्रैब के अनुसार, इनकी कीमत क्रमश: 52,999 रुपये और 57,999 रुपये है। भारत में लॉन्च 12 दिसंबर को निर्धारित है।
खबर लिखते समय तक Amazon India लिस्टिंग में कीमत का खुलासा नहीं किया गया था। हालांकि, हैंडसेट प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। ग्राहक iQoo 12 5G को केवल 999 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं। प्री-बुकिंग के साथ, खरीदार 2,999 रुपये की कीमत के Vivo TWS Air ईयरबड फ्री में हासिल कर सकते हैं। फोन को अल्फा (ब्लैक) और लीजेंड (व्हाइट) कलर ऑप्शन में पेश किया जएगा।
Amazon India पर iQoo 12 5G को 50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल + 64-मेगापिक्सल कैमरा सेटअप के साथ आने वाला भारत का एकमात्र फ्लैगशिप स्मार्टफोन बताया गया है। 50-मेगापिक्सल सेंसर में से एक प्राइमरी सेंसर है, जबकि दूसरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ जोड़ा गया है। तीसरा सेंसर 100X डिजिटल जूम सपोर्ट करने वाले टेलीफोटो सेंसर के साथ जोड़ा जाएगा। फोन के फ्रंट कैमरे में 16 मेगापिक्सल का सेंसर होगा।
iQoo 12 5G के ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC पर काम करने की पुष्टि की गई है। इसमें Android 14 पर आधारित Funtouch OS 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलेगा और तीन साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और चार साल के सुरक्षा पैच की पेशकश की जाएगी। फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले होगा और 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी शामिल होगी।