आईफोन 6एस, ऐप्पल वॉच समेत कई गैजेट पर इस हफ्ते मिल रही है भारी छूट

विज्ञापन
हरप्रीत सिंह, अपडेटेड: 18 जुलाई 2016 17:15 IST
आज हम आपको बता रहे हैं उन प्रोडक्ट के बारे में जिन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत मिल रही है भारी छूट। ऐप्पल आईफोन और मैकबुक एयर समेत सर्फेस प्रो व लेज़र प्रिंटर के इस हफ्ते ऑनलाइन खरीदने पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। जानें इस बारे में।

1. ऐप्पल आईफोन 6एस 64 जीबी स्पेस ग्रे
त्यौहारों पर आने वाली सेल से पहले आपको पास मौका है एक्सचेंज ऑफर के तहत आईफोन 6एस को छूट में खरीदने का। फ्लिपकार्ट की एक्सचेंज डेज सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट समेत कई घरेलू सामान पर ऑफर मिल रहा है। आईफोन 6एस 64 जीबी स्पेस ग्रे वेरिएंट को अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले खरीदने पर आपको 14,500 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इसके अलावा अगर आपके पपास बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड है तो आप नो-कॉस्ट (कोई डाउन पेमेंट नहीं) ईएमआई का विकल्प भी चुन सकते हैं। यह एक्सचेंज ऑफर 16 जीबी वेरिएंट (चुनिंदा कलर वेरिएंट पर) और आईफोन 6एस प्लस पर भी मिल रहा है। अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन से मुक्ति पाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सही समय है। हो सकता है कि फ्लिपकार्ट आपके डिवाइस की उचित दाम ना दे पाए लेकिन तुरंत मिलने वाले डिस्काउंट और आसान पिक अप सर्विस की बराबरी नहीं हो सकती। लेकिन एक बात गौर करने वाली है कि फ्लिपकार्ट ने एक्सचेंज ऑफर में पुराने आईफोन लेना बंद कर दिया है। यानी आप हर साल फ्लिपकार्ट पर पुराना आईफोन एक्सचेंज नहीं कर सकते।
 

कीमत: 43,499 रुपये (अधिकतम एक्सचेंज वेल्यू के साथ)
लिंक: फ्लिपकार्ट


2. सैमसंग एमएल-2166डब्ल्यू/एक्सआईपी लेज़र प्रिंटर
सैमसंग के वायरलेस सिंगल-फंक्शन लेज़र प्रिंटर की कीमत पेटीएम पर इस हफ्ते 4,884 रुपये (कैशैबैक लागू होने के बाद) रह गई है। कूपन कोड एलआईटी12 अप्लाई करने के बबाद आप अपने पेटीएम वॉलेट में 12 प्रतिशत का कैशबैक पा सकते हैं। इस प्रिंटर को आमतौर पर 5,500 या उससे ज्यादा की कीमत पर ही बेचा जाता है। अगर आपको रंगीन प्रिंटआउट की ज्यादा जरूरत नहीं होती है तो  4,500-5000 रुपये की कैटेगरी में मिलने वाले सबसे बेहतरीन प्रिंटर में से एक है। प्रिंटर में वायरलेस कनेक्टिविटी के चलते स्मार्टफोन, टैबलेट या पीसी से कमांड देकर आसानी से प्रिंट कमांड दी जा सकती है। प्रिंटर ए4, ए5, बी5, डीएल और सी5 पेज साइज़ को सपोर्ट करता है। प्रिंटर में कोई भी गड़बड़ होने पर पेटीएम 7 दिनों की रिटर्न पॉलिसी का ऑफर देता है और इसके साथ ही प्रिंटर खरीदने पर आपको एक साल के लिए मैन्युफैक्चरर वारंटी भी मिलेगी।

कीमत: 4,884 रुपये (कैशबैक के बाद की कीमत)
Advertisement
लिंक: पेटीएम

3. माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो 4 128 जीबी
Advertisement
टाटा के नए ऑनलाइन मार्केटप्लेस टाटा क्लिक से सर्फेस प्रो 4 के 128 जीबी वेरिएंट को कीबोर्ड और ऑफिस 365 के साथ खरीदने पर 12 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इस छूट के बाद इस डिवाइस की कीमत 92,480 रुपये (एमआरपी- 105,779 रुपये) रह जाती है। सर्फेस प्रो 4 के साथ यूज़र को एक ब्लैक कीबोर्ड और ऑफिस 365 पर्सनल भी साथ मिलता है। सर्फेस प्रो 4 में छठवीं जेनरेशन इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। इस डिवाइस में 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज है। यह लैपटॉप विंडोज़ 10 पर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। सर्फेस प्रो 4 खरीदने पर आपको एक साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी मिलती है। सर्फेस प्रो 4 के साथ मिल रहे ये ऑफर इस महीने के अंत तक ही वैध हैं।
 

कीमत: 92,480 रुपये (एमआरपी- 1,05,779 रुपये)
Advertisement
लिंक: टाटा क्लिक

4. ऐप्पल मैकबुक एयर एमएमजीजी2एचएन/ए
फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज डेज सेल में मैकबुक एयर 13 इंच पर भी ऑफर मिल रहा है। इस ऑफर के तहत आप अपने किसी लैपटॉप को मैकबुक एयर के साथ एक्सचेंज करने पर तुरंत 10,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप एक छात्र हैं तो आप 5,000 रुपये के अतिरिक्त डिस्काउंट के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इन सब डिस्काउंट के बाद आप मैकबुक एयर के 13 इंच वेरिएंट को 73,989 रुपये (एमआरपी- 88,990 रुपये) में खरीद सकते हैं। यह वाकई एक शानदार डील है। मैकबुक एयर 13 इंच में इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम है। इस डिवाइस में 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज है और यह ओएस एक्स ईएल कैपिटन पर चलता है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट भारत में चुनिंदा जगहों पर अगले दिन डिलीवरी का ऑफर भी दे रही है।
 

कीमत: 73,989 रुपये (एक्सचेंज और स्टूडेंट ऑफर के साथ)
लिंक: फ्लिपकार्ट

5. टॉमी हिलफिगर बाइकर क्लब मीडियम लैपटॉप बैकपैक
क्या आप अपने लैपटॉप के लिए एक अच्छे लुक वाले बैकपैक की तलाश में हैं? फ्लिपकार्ट पर इस हफ्ते टॉमी हिलफिगर बाइकर क्लब मीडियम साइज़ लैपटॉप बैकपैक को 1,819 रुपये (एमआरपी- 2,599 रुपये) में खरीदा जा सकता है। बैकपैक पर चुनिंदा जगहों पर अगले दिन मुफ्त डिलीवरी का ऑफर भी मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों द्वारा इस बैकपैक को सबसे ज्यादा सकारात्मक रेटिंग मिली है। इस लैपटॉप में 14 इंच स्क्रीन वाले किसी भी लैपटॉप को आसानी से रखा जा सकता है। इस बैग का वजन 530 ग्राम है। इस बैक में दो कंपार्टमेंट हैं जिसमें से एक लैपटॉप के लिए है। बैकपैक पर दो साल के लिए डोमेस्टिक लिमिटेड वारंटी मिल रही है।

प्राइस: 1,819 रुपये (एमआरपी- 2,599 रुपये)
लिंक: फ्लिपकार्ट

6. ऐप्पल वॉच स्पोर्ट एडिशन
फ्लिपकार्ट पर सीमित समय के लिए ऐप्पल वॉच को 27,399 रुपये (एमआरपी- 34,900 रुपये) में खरीदा जा सकता है। इस साल ऐप्पल स्मार्टवॉच पर नॉन-कैशबैक ऑफर के तहत ऐप्पल वॉच की यह सबसे कम कीमत है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है इसलिए स्टॉक जल्द ही खत्म होने की उम्मीद है।
 

कीमत: 27,399 रुपये (एमआरपी- 34,900 रुपये)
लिंक: फ्लिपकार्ट
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हरप्रीत सिंह Gadgets 360 में ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 3000 रुपये सस्ता मिल रहा 7400mAh बैटरी वाला OnePlus स्मार्टफोन, ये है बेस्ट डील
  2. 2032 में चांद से टकराएगा एस्टरॉयड! पृथ्वी पर मचेगी तबाही?
  3. Android 17 लेकर आएगा ब्लर UI, स्क्रीन रिकॉर्डर भी होगा अपडेट, जानें क्या कुछ होगा नया
  4. 200MP कैमरा के साथ Redmi Note 15 Pro 5G, Note 15 Pro+ 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  5. Realme P4 Power 5G: चार्जिंग की टेंशन खत्म? भारत में लॉन्च हुआ 10,001mAh बैटरी वाला फोन, जानें कीमत
  6. Red Magic 11 Air का इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  7. Redmi Turbo 5, Turbo 5 Max फोन 9,000mAh तक बैटरी, Dolby Vision सपोर्टेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Volkswagen ID.4 Recall: Rs 40 लाख की कार में आग लगने का खतरा! Volkswagen ने 44 हजार EVs कीं रिकॉल
  2. Red Magic 11 Air का इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  3. Moto G77, Moto G67 फोन लॉन्च, 108MP कैमरा, 5200mAh बैटरी समेत धांसू फीचर्स, जानें कीमत
  4. Redmi Turbo 5, Turbo 5 Max फोन 9,000mAh तक बैटरी, Dolby Vision सपोर्टेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  5. कान में नहीं, कान पर टिकेंगे! Realme Buds Clip TWS ईयरबड्स भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत
  6. iQOO 15 Ultra का मल्टी-कोर टेस्टिंग में शानदार परफॉर्मेंस, अगले महीने होगा लॉन्च
  7. 20000mAh बैटरी, 45W चार्जिंग वाला पावर बैंक Realme ने किया लॉन्च, जानें कीमत
  8. अब Aadhaar ऐप से घर बैठे अपडेट करें अपना मोबाइल नंबर, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया
  9. Samsung Galaxy A07 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  10. WhatsApp में जल्द पेड सब्सक्रिप्शन, इन फीचर्स के लिए देने होंगे पैसे!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.