Offers on iPhone 16 Pro Max: Apple का फ्लैगशिप फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो इस वक्त काफी बचत हो सकती है। जी हां वियज सेल्स पर
iPhone 16 Pro Max पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां पर आईफोन भारी कीमत में कटौती के साथ लिस्ट किया गया है, इसके अलावा ग्राहक बैंक ऑफर से अतिरिक्त बचत कर सकते हैं, जिसके बाद 15,700 रुपये तक छूट का लाभ मिल सकता है। आइए iPhone 16 Pro Max पर मिलने वाली डील से लेकर ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iPhone 16 Pro Max Price & Offers
विजय सेल्स पर iPhone 16 Pro Max का 256GB स्टोरेज वेरिएंट
1,33,700 रुपये में लिस्टेड किया गया है। वहीं यह आईफोन बीते साल सितंबर में 1,44,900 रुपये में
लॉन्च किया गया था। बैंक ऑफर की बात करें तो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर फ्लैट 4500 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद प्रभावी कीमत 1,29,200 रुपये हो जाएगी। लॉन्च कीमत से कुल 15,700 रुपये बचत हो सकती है।
iPhone 16 Pro Max Features, Specifications
iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की LTPO Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1320x2868 पिक्सल और ब्राइटनेस 2000 निट्स तक है। इस आईफोन में Apple A18 Pro (3nm) 6-core GPU प्रोसेसर दिया गया है। यह आईफोन आईओएस 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो 16 Pro Max के रियर में 48 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल पेरीस्कोप कैमरा और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह आईफोन प्रीमियम टाइटेनियम फ्रेम के साथ धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 6 मीटर तक गहराई के साथ पानी में 30 मिनट तक काम कर सकता है। डाइमेंशन की बात करें तो इस आईफोन की लंबाई 163 मिमी, चौड़ाई 77.60 मिमी, मोटाई 8.25 मिमी और वजन 227.00 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 7, यूएसबी टाइप सी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी/एएक्स, जीपीएस, एनएफसी, 5जी और ड्यूल सिम सपोर्ट शामिल है।