iPhone 12 mini और iPhone 12 में कितना अंतर? जानें...

iPhone 12 mini इस सीरीज़ का सबसे सस्ता मॉडल है, जिसकी शुरुआती कीमत महज 69,900 रुपये है। दूसरी ओर, iPhone 12 की शुरुआती कीमत भारत में 79,900 रुपये है, जिसमें आपको इसका 64 जीबी वेरिएंट मिलेगा।

iPhone 12 mini और iPhone 12 में कितना अंतर? जानें...

iPhone 12 mini की भारत में कीमत 69,900 रुपये से शुरू होती है

ख़ास बातें
  • iPhone 12 mini में 5.4 इंच ओलेड सुपर रेटिना डिस्प्ले मिलता है
  • आईफोन 12 मिनी से बड़े डिस्प्ले साइज़ के साथ आता है iPhone 12
  • आईफोन 12 का वज़न 164 ग्राम और आईफोन 12 मिनी का वज़न 135 ग्राम है
विज्ञापन
Apple ने मंगलवार को iPhone 12 लाइनअप को पेश किया। नई सीरीज़ में चार नए आईफोन मॉडल शामिल हैं, यानी iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Max। हालांकि, आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी द्वारा ग्राहकों का सबसे अधिक ध्यान खींचने की संभावना है। इसकी सबसे बड़ी वजह इन दोनों आईफोन का आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स से सस्ता होना है। दोनों नए iPhone मॉडल चार अलग-अलग रंग विकल्पों में आते हैं और समान ए14 बायोनिक चिप पर काम करते हैं। iPhone 12 और iPhone 12 mini में डुअल रियर कैमरे शामिल हैं। फिर भी, दोनों के बीच कुछ बड़े अंतर भी हैं, जिन्हें आपको इन्हें खरीदने से पहले जानना ज़रूरी है।

यहां हम iPhone 12 और iPhone 12 mini की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की तुलना कर रहे हैं।
 

iPhone 12 vs iPhone 12 mini: Price in India

iPhone 12 mini इस सीरीज़ का सबसे सस्ता मॉडल है, जिसकी शुरुआती कीमत महज 69,900 रुपये है। यह कीमत आईफोन 12 मिनी के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। इसके अलावा फोन के दो अन्य वेरिएंट भी हैं। आइफोन 12 मिनी के 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 74,900 रुपये है। जबकि इसके टॉप-एंड 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये है।

दूसरी ओर, iPhone 12 की शुरुआती कीमत भारत में 79,900 रुपये है, जिसमें आपको इसका 64 जीबी वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इसके 128 जीबी मॉडल की कीमत 84,900 रुपये है। हालांकि, iPhone 12 के 256 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए आपको 94,900 रुपये कीमत चुकानी होगी।

 

iPhone 12 vs iPhone 12 mini: Specifications

iPhone 12 और iPhone 12 mini दोनों iOS 14 पर चलते हैं और ए14 बायोनिक चिप पर काम करते हैं, जिसे चौथी पीढ़ी के न्यूरल इंजन और एक नए क्वाड-कोर ग्राफिक्स आर्किटेक्चर के साथ जोड़ा गया है। दोनों iPhone मॉडल नॉच के साथ आते हैं, जिसमें फेस आईडी सपोर्ट के लिए ट्रूडेप्थ कैमरा सिस्टम है। हालांकि, एक बड़ा अंतर डिस्प्ले के साइज़ में है। आईफोन 12 में 6.1 इंच ओलेड सुपर रेटिना डिस्प्ले (1170x2532 पिक्सल) मिलता है, जबकि आईफोन 12 मिनी में 5.4 इंच ओलेड सुपर रेटिना डिस्प्ले (1080x2340 पिक्सल) शामिल है।

फोटो और वीडियो के लिए, iPhone 12 और iPhone 12 mini दोनों में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एफ/1.6 लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर है। साथ ही साथ 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू। दोनों नए मॉडल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट को भी बनाए रखते हैं जो कुछ समय से आईफोन फैमिली का हिस्सा रहा है। रियर कैमरा सेटअप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में भी सक्षम है। सेल्फी, वीडियो चैट और फेसटाइम कॉल के लिए, iPhone 12 और iPhone 12 mini के फ्रंट में 12-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है, जिसमें एफ/2.2 लेंस मिलता है।

आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी दोनों में स्टोरेज विकल्प 64 जीबी से 256 जीबी तक है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और एक लाइटनिंग पोर्ट शामिल हैं। दोनों आईफोन एक अल्ट्रा वाइडबैंड (UWB) चिप के साथ आते हैं, जिसकी शुरुआत पिछले साल iPhone 11 मॉडल के साथ हुई थी। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, बैरोमीटर, थ्री-एक्सिस जायरो और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।

Apple ने iPhone 12 और iPhone 12 mini पर एक रीचार्जेबल लिथियम-आयन बैटरी दी की है, जो तेजी से चार्ज होती है और साथ ही वायरलेस चार्जिंग (MagSafe 15W तक और Qi 7.5W तक) को सपोर्ट करती है। नए iPhone मॉडल के बैक में मैग्नेट भी है, जो मैगसेफ चार्जिंग सपोर्टेड एक्सेसरीज़ का सपोर्ट करने के लिए है। आईफोन 12 बैटरी को 17 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देने के लिए रेट किया गया है और आईफोन 12 मिनी की बैटरी को 15 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देने के लिए कहा गया है।

iPhone 12 की ऊंचाई 146.7 एमएम और चौड़ाई 71.5 एमएम (2.82 इंच) है, जबकि iPhone 12 mini की ऊंचाई 131.5 एमएम (5.18 इंच) और चौड़ाई 64.2 एमएम (2.53 इंच) है। दोनों फोन 7.4 एमएम (0.29 इंच) की डेप्थ के साथ आते हैं। इसके अलावा, आईफोन 12 का वज़न 164 ग्राम और आईफोन 12 मिनी का वज़न 135 ग्राम है।

आईफोन 12 मिनी बनाम आईफोन 12

  आईफोन 12 मिनी आईफोन 12
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)5.406.10
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल1170x2532 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइपअन्यअन्य
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)476460
हार्डवेयर
प्रोसेसरहेक्सा-कोरहेक्सा-कोर
प्रोसेसर मॉडलऐप्पल ए14 बायोनिकऐप्पल ए14 बायोनिक
रैम4 जीबी-
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजनहींनहीं
कैमरा
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल (f/1.6) + 12-मेगापिक्सल (f/2.4)12-मेगापिक्सल (f/1.6) + 12-मेगापिक्सल (f/2.4)
रियर ऑटोफोकसहांहां
रियर फ्लैशहांहां
फ्रंट कैमरा12-मेगापिक्सल (f/2.2)12-मेगापिक्सल (f/2.2)
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमआईओएसआईओएस
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स
ब्लूटूथहांहां
एनएफसीहांहां
लाइटनिंगहांहां
सिम की संख्या22
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सिम 2
सिम टाइपईसिमईसिम
4जी/ एलटीईहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहां
3डी फेस रिकग्निशनहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहां
जायरोस्कोपहांहां
बैरोमीटरहांहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo X200s के स्पेसिफिकेशंस लीक, OLED डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 9400+ चिप से होगा लैस
  2. 16.6 करोड़ साल पुराना डायनासोरों का 'हाइवे' मिला, गुजरती थी बड़ी टोली!
  3. UPI की बढ़ रही लोकप्रियता, दिसंबर में ट्रांजैक्शंस ने बनाया रिकॉर्ड
  4. Ather 4 जनवरी को भारत में लॉन्च कर रही है 2025 Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या होगा खास?
  5. ISRO लॉन्च करेगा अमेरिकी सैटेलाइट, स्पेस से फोन कॉल बन सकती है हकीकत
  6. Moto G05 भारत में 5200mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ 7 जनवरी को होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  7. TCL ने लॉन्च किए 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन साइज वाले QD-MiniLED TV, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  8. Samsung की स्मार्टफोन्स के लिए 500 मेगापिक्सल का कैमरा लाने की तैयारी
  9. Redmi Note 14 4G MediaTek Helio G99 Ultra चिपसेट, 8GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! सामने आया परफॉर्मेंस स्कोर
  10. Hyundai ने पेश की क्रेटा इलेक्ट्रिक, 473 किलोमीटर तक की रेंज
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »