इंटेक्स ने शुक्रवार को भारत में अपना नया हैंडसेट क्लाउड स्विफ्ट लॉन्च किया। इंटेक्स क्लाउड स्विफ्ट स्मार्टफोन 8,888 रुपये में मिलेगा और यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर उपलब्ध होगा। हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो गई है और यह मंगलवार से मिलना शुरू हो जाएगा। स्मार्टफोन शैंपेन और ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कंपनी इस हैंडसेट के साथ स्क्रीन टूटने पर 1 साल की वारंटी दे रही है।
इंटेक्स क्लाउड स्विफ्ट एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है और यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। हैंडसेट में 5 इंच (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 320 पीपीआई। इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735ए चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 3 जीबी का रैम। कंपनी का कहना है कि 3 जीबी का रैम, वो भी इस प्राइस रेंज में। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है।
स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा है और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात जाए तो इसमें 3जी (एचएसपीए+), 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी 2.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 मिलीमीटर का ऑडियो जैक मौजूद हैं।
स्मार्टफोन का डाइमेंशन 144.5x72.5x8.9 मिलीमीटर है। फोन को पावर देने का काम करेगी 2500 एमएएच की बैटरी, जो 400 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 7 घंटे तक टॉक टाइम दे सकती है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौजूद हैं। हैंडसेट पर कई ऐप्स पहले से इंस्टॉल होंगे।