अमेरिका की फोन निर्माता कंपनी इनफोकस (InFocus) ने 5,999 से लेकर 19,999 रुपये की प्राइस रेंज में चार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने भारत में अपने एंड्रॉयड (Android) स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एम370 (M370), एम550 3डी (M550 3D), एम808 (M808) और एम812 (M812) हैंडसेट पेश किए।
इनफोकस एम370 (InFocus M370) स्मार्टफोन 5,999 रुपये, इनफोकस एम-5503D (InFocus M550-3D) स्मार्टफोन 15,999 रुपये, इनफोकस एम808 (InFocus M808) 12,999 रुपये और इनफोकस एम812 (InFocus M812) स्मार्टफोन 19,999 रुपये में मिलेगा। ये सभी स्मार्टफोन भारत में सितंबर महीने में उपलब्ध होंगे।
InFocus M370 और M812 स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे। वहीं, InFocus M808 एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Android 5.1 Lollipop) के साथ आएगा और InFocus M550-3D एंड्रॉयड 4.4 किटकैट (Android 4.4 KitKat) पर चलेगा। कंपनी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि सभी हैंडसेट भारत में 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे।
M370 स्मार्टफोन में 1.1GHz quad-core Qualcomm Snapdragon 210 (MSM8909) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ है 1GB का रैम (RAM)। यह डुअल-सिम हैंडसेट 8GB की बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 64GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड से एक्सपेंड भी किया जा सकता है। हैंडसेट में 5 इंच का एचडी (720x1280 pixels) IPS डिस्प्ले है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का। स्मार्टफोन में 2230mAh की रीमूवेबल बैटरी है। फोन का डाइमेंशन 143x71.5x8.1mm है और वजन 125 ग्राम।
InFocus M550-3D को भारत में कंपनी का पहला 3D स्मार्टफोन माना जा रहा है। हैंडसेट में 5.5 इंच का फुल एचडी (1080x1920 pixels) डिस्प्ले है। यह 1.7GHz octa-core MediaTek MT6752 प्रोसेसर पर चलेगा, जिसकी मदद के लिए मौजूद होगा 2GB का RAM। हैंडसेट की इंटरनल स्टोरेज 16GB है, जिसे 64GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है। डिवाइस में एलईडी फ्लैश के साथ BSI ऑटोफोकस वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस वाला रियर कैमरा भी मौजूद है। फोन में एक और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो इंफ्रारेड फेस डिटेक्शन और इंफ्रारेड एलईडी के साथ आएगा। हैंडसेट में 3100mAh की रीमूवेबल बैटरी है। फोन का डाइमेंशन 159.9x78.5x9.63 mm है और वजन194 ग्राम।
InFocus M808 स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 pixels) डिस्प्ले है। यह MediaTek के 1.3GHz 64-bit octa-core MT6753 प्रोसेसर पर चलेगा और साथ में होगा 2GB का RAM। हैंडसेट 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा, जिसे 128GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड से एक्सपेंड किया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो M808 के रियर हिस्से में 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल के सेंसर मौजूद हैं। डिवाइस में 2450mAh की नॉन-रीमूवेबल बैटरी है। हैंडसेट का डाइमेंशन 147.7x73.2x7.56mm है और वजन 155 ग्राम।
InFocus M812 में 2.5GHz quad-core Qualcomm Snapdragon 801 (MSM8974AC) प्रोसेसर के साथ 3GB का RAM होगा। हैंडसेट की इंटरनल स्टोरेज 16GB है, जिसे 64GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड से एक्सपेंड किया जा सकता है। हैंडसेट में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 pixels) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में ट्रू टोन फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा 80 डिग्री के वाइड एंगल के साथ आएगा। हैंडसेट में 2900mAh नॉन-रीमूवेबल बैटरी है। डिवाइस का वजन है 120 ग्राम।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: