108MP कैमरा के साथ आएगा Infinix Zero X Pro स्मार्टफोन, लीक हुए फीचर्स!

Infinix Zero X Pro कंपनी का आगामी स्मार्टफोन हो सकता है, जो कि लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। लेटेस्ट लीक के मुताबिक यह फोन 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ दस्तक देगा। टिप्सटर ने यूट्यूब वीडियो के जरिए फोन के कैमरा फीचर्स की जानकारी लीक की है।

विज्ञापन
Manisha Rajor, अपडेटेड: 6 सितंबर 2021 11:49 IST
ख़ास बातें
  • Infinix Zero X फोन Android 11 पर काम कर सकता है
  • 8 जीबी रैम से लैस हो सकता है इनफिनिक्स ज़ीरो एक्स
  • फोन में 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है
Infinix Zero X Pro कंपनी का आगामी स्मार्टफोन हो सकता है, जो कि लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। लेटेस्ट लीक के मुताबिक यह फोन 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ दस्तक देगा। टिप्सटर ने यूट्यूब वीडियो के जरिए फोन के कैमरा फीचर्स की जानकारी लीक की है। लीक के मुताबिक फोन में 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो जी96, 8 जीबी रैम और 40 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन के अलावा, यूट्यूबर ने फोन के कथित डिज़ाइन से भी पर्दा उठाया है। कहा जा रहा है कि फोन को एशिया और अफ्रीका में आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है।

यूट्यूबर Tech Arena24 ने Infinix Zero X Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फोन के डिज़ाइन का खुलासा किया है। डिज़ाइन की बात करें, तो फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाला बैक पैनल फीचर किया जाएगा। साथ ही फोन में सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन दिया जाएगा, जो कि डिस्प्ले के बीचोबीच स्थित होगा। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप स्थित है, जिसके साथ क्वाड एलईडी फ्लैश मौजूद है। यूट्यूब के मुताबिक फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलेगा।

फोन का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित होगा, जिसमें पेरिस्कोप ज़ूम लेंस स्थित है। साथ ही वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को दायीं ओर जगह दी गई है।
 

Infinix Zero X specifications (Rumored)

यूट्यूबर के अनुसार, इनफिनिक्स ज़ीरो एक्स फोन Android 11 पर काम करेगा। इसमें 6.7 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके साथ आपको 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो जी96 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिल सकती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलेगा। फोन में अल्ट्रावाइड स्नैपर और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलेंगे, जिसके साथ 60x डिजिटल ज़ूम मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
Advertisement

फोन की बैटरी 5,000mAh की होगी, जिसके साथ 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इससे फोन 50 मिनट से भी कम वक्त में फुल चार्ज हो जाएगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल सकता है। कहा जा रहा है कि फोन को एशिया और अफ्रीका में आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है। 
 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Moto G57 Power 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. 8,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुई Honor 500 सीरीज, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. Vivo S50 सीरीज में मिलेगा Sony का कैमरा, जल्द लॉन्च की तैयारी
  3. Realme C85 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  4. Huawei ने ECG, GPS और 12 दिन के बैटरी बैकअप के साथ भारत में लॉन्च की Watch GT 6 सीरीज, जानें कीमत
  5. Trump की फैमिली पर भारी पड़ी क्रिप्टो मार्केट में गिरावट, वेल्थ एक अरब डॉलर से ज्यादा घटी
  6. Apple के चीफ के तौर पर बरकरार रह सकते हैं Tim Cook
  7. Elista ने 65, 75, 85 इंच डिस्प्ले वाले Xplore Google TV किए लॉन्च, जानें फीचर्स
  8. Portronics ने भारत में लॉन्च किया मोबाइल के पीछे चिपकने वाला वायरलेस 10000mAh पावरबैंक, जानें कीमत
  9. Realme 16 Pro में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का कैमरा, 6.78 इंच OLED डिस्प्ले 
  10. Amazfit T-Rex 3 Pro 44 mm स्मार्टवॉच हुई टैक्टिकल ब्लैक में लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.