Infinix Note 50X 5G भारत में 27 मार्च को लॉन्च होने के लिए तैयार है। फोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके प्राइस रेंज का भी खुलासा कर दिया है। फोन इससे पहले आए
Infinix Note 40X 5G का सक्सेसर होगा। यह एक अफॉर्डेबल स्मार्टफोन होगा जो बजट सेग्मेंट में पेश किया जाने वाला है। Infinix Note 50X 5G के कई स्पेसिफिकेशंस बैटरी, प्रोसेसर, AI फीचर्स आदि भी कंपनी ने लॉन्च से पहले कंफर्म कर दिए हैं। आइए जानते हैं डिटेल।
Infinix Note 50X 5G Price in India, Specifications
Infinix Note 50X 5G को कंपनी भारत में Rs 12 हजार से भी कम की कीमत में पेश करने वाली है। कंपनी ने अधिकारिक रूप से इसकी प्राइस रेंज की पुष्टि कर दी है। फोन में MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट दिया गया है। यह 90fps पर गेमिंग सपोर्ट कर सकेगा। कंपनी का दावा है कि इसमें स्मूद मल्टीटास्किंग और लैग-फ्री गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
Infinix Note 50X में 5500mAh बैटरी होगी। कंपनी ने इसे सॉलिड-कोर बैटरी कहा है। इसके साथ में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। फोन के लिए टिकाऊ होने का दावा भी किया गया है और इसमें मिलिट्री ग्रेड का MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन मिलेगा।
Infinix का यह फोन XOS 15 से लैस होगा जिसमें कई सारे AI फीचर्स देखने को मिलेंगे। इन फीचर्स में Folax Voice जैसा AI वॉयस असिस्टेंट भी शामिल होगा। AI Note फीचर की मदद से यूजर स्केच टू इमेज फॉर्मेशन कर सकेगा, जैसा कि सैमसंग में भी देखने को मिलता है। इसके अलावा फोन में AIGC Portrait फीचर भी होगा जो रियल टाइम इमेज आधारित AI अवतार बना सकेगा।
फोन में एक Dynamic Bar भी शामिल होगा जो कि Apple के Dynamic Island की तरह काम करेगा। फोन में कस्टमाइजेबल आइकन मिलेंगे, डेडीकेटेड गेम मोड होगा और अलग-अलग परफॉर्मेंस मोड इसमें दिए जा सकते हैं। यूजर अपनी प्राथमिकता के अनुसार अलग-अलग मोड फोन में स्विच कर सकेगा।