Infinix Note 40 सीरीज को कुछ महीने पहले कंपनी के नए मिड-रेंज डिवाइसेज के तौर पर लॉन्च किया गया था। अब ऐसा लग रहा है कि ब्रांड Note 40 लाइनअप के एक नए स्पेशल एडिशन वेरिएंट पर काम कर रहा है। एक फ्रेश टीजर से Infinix Note 40 सीरीज के रेसिंग एडिशन का पता चला है और इसके डिजाइन का सुझाव मिलता है। यहां हम आपको
Infinix Note 40 सीरीज के रेसिंग एडिशन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Infinix Note 40 Series Racing Edition Specifications, Features
कंपनी ने अभी एक्स पर एक नया वीडियो टीजर शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर हमें आने वाले मॉडल के डिजाइन के बारे में अंदाजा मिलता है। कैमरा मॉड्यूल के साइड में ट्राई कलर स्ट्रिप के साथ बीएमडब्ल्यू लोगो है। यह टीजर यह भी सुझाव देता है कि रियर पैनल पर एक रेसिंग डिकल जैसी स्ट्रिप मिल सकती है। इससे पहले ब्रांड ने Infinix Note 30 VIP Racing Edition एडिशन को पेश किया गया था।
यह मॉडल भी BMW पर बेस्ड डिजाइन और तीन कलर्स के साथ आया था। हालांकि, इसमें कोई बड़ी स्ट्रिप नहीं थी, बल्कि पीछे तीन छोटी लाइन थीं। इसलिए आगामी Note 40 Series Racing Edition पर भी इसी प्रकार के डिजाइन की उम्मीद कर सकते हैं। नोट 40 सीरीज रेसिंग एडिशन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। कीमत और उपलब्धता अभी भी बड़े पैमाने पर हैं। हालांकि, हम आने वाले दिनों में और ज्यादा जानकारी सामने आने की उम्मीद कर सकते हैं।
डिजाइन के अलावा रेसिंग एडिशन में लगभग सबकुछ
Infinix Note 40 लाइनअप के समान होना चाहिए। आपको बात दें कि यह सीरीज Note 40, Note 40 Pro और Note 40 Pro+ के साथ आई थी। इनमें लंबी AMOLED डिस्प्ले, MediaTek चिपसेट, तेज वायरलेस चार्जिंग, 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरे और 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा है।