स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने थाईलैंड में Infinix Hot 12 Play स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। बीते माह कंपनी ने Infinix Hot ब्रांडेड के तहत दो स्मार्टफोन Hot 12 और Hot 12i पेश किए थे। हॉट 12 प्ले में 6.82 इंच IPS TFT HD+ डिस्प्ले, Helio G35 चिपसेट प्रोसेसर और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको Infinix Hot 12 Play के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।
Infinix Hot 12 Play के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Hot 12 Play में 6.82 इंच IPS TFT HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1612 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz और 180Hz टच सैंपलिंग रेट है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 170.47 mm, चौड़ाई 776. mm, मोटाई 8.32 mm और वजन 195 ग्राम है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Helio G35 चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6GB RAM और 5GB एक्सटेंडिड RAM दी गई है और 128GB इन बिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और दूसरा AI लैंस दिया गया है, जिसके साथ क्वाड LED फ्लैश यूनिट दी गई है। वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड XOS 1.6 UI पर काम करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।
Infinix Hot 12 Play की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Infinix Hot 12 Play की कीमत थाईलैंड THB 3,999 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 8,890 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें यह स्मार्टफोन Racing Black, Legend White, Origin Blue और Lucky Green में उपलब्ध है।